rajsthan
491 Posts • 2M views
➡️ Hum_Rahi ✌︎
620 views 2 months ago
सत्ताधारी पार्टी ने तो किसानी खत्म करने के लिए एक और नया कानून इस विधानसभा सत्र में पास कर दिया है लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस विरोध में कहाँ सड़क पर उतरी है? अगर नहीं उतरी है तो सीधा मतलब समझिए कि इनकी लड़ाई जनता के हितों की,जन कल्याण की कतई नहीं है।इनकी लड़ाई बस अपने लिए कुर्सी की है।कुर्सी मिले तो माल बनाये बस! नेपाल यूँ ही बर्बाद नहीं हुआ है।नेपाली राजनेताओं की तरह इन सबने करोड़ों-अरबों की पूंजी बना ली है व बच्चे विदेशों में पढ़ाई/मौज कर रहे है। अगली बार खेत मे भैंस लेकर जाओगे तो पूछा जाएगा कि चारागाह भूमि की बजाय कृषि भूमि पर भैंस कैसे चरा रहे हो?खेतों में बने घरों को गिराया जाएगा क्योंकि आबादी भूमि में नहीं है व सक्षम अथॉरिटी से नक्शा पास नहीं है। आज तुम्हे हनुमान बेनीवाल,नरेश मीणा, प्रह्लाद गुंजल जैसे खाँटी नेता पसंद नहीं है!तुम्हे प्रोफेशनल राजनेता चाहिए और प्रोफेशनल राजनेता पूंजी निर्माण में बहुत पारंगत होते है। ✍️✍️✍️ #rajsthan #sharechat
18 likes
11 shares
➡️ Hum_Rahi ✌︎
2K views 1 months ago
जब जब ऐसी घटनायें मेरे सामने आती है तब तब मेरे मन में पहला सवाल ये आता है इतनी-इतनी बड़ी स्कूल व कोलेजें किस लिये है? इस घटना के बारे में आप पढ़ोगे तो देखोगे कि किस तरह सामाजिक देखा-देखी में उसने अपना व अपनों का जीवन बर्बाद कर दिया! मुझे नहीं लगता उसनें कुछ पलों के अलावा थोड़ा बहुत भी जीवन जिया होगा वो कुछ पल भी महज़ चकाचौंध से भरे रहे होंगे! किरण की उम्र 40 साल हो गई थी मतलब उसके दिल-दिमाग़ पर आज से 15-20 साल पहले की रीतियाँ रही होगी! सोचिए आज जो बच्चियाँ 15-18 साल की है और वो जिन रीतियों में जीवन जी रही है उनका भविष्य कैसा होगा? में बार बार कहता आया हूँ आज भी कह रहा हूँ आप अपने बच्चों को बड़े शहरों में पढ़ा नहीं रहे हो उनका भविष्य ख़राब कर रहे हो! मेरा यक़ीन नहीं है तो जिस शहर में आपकी बेटी पढ़ रही है उस शहर में आप महज 10 दिन रहकर आ जाइए आप समझ जायेंगे कैसे वातावरण में आपने अपने बच्चों को झोंक दिया है! में मानता हूँ सभी बच्चे ख़राब नहीं होते लेकिन आप इसे नहीं नकार सकते कि महोल को देखकर वो ख़राब नहीं होंगे! राजनीतिक लोगों का भी ये मुद्दा होना चाहिए कि उनके क्षेत्र में सामाजिक वातावरण कैसा है व उसके लिए उनका वीज़न क्या है? सभी स्कूल-कॉलेजों में इस ख़बर की कॉपी बंटनी चाहिए व स्टूडेंट्स को बताना चाहिए कि ऐसे गलती भरे उठाये गये कदम आपको घुट-घुट कर जीने के अलावा कुछ नहीं दे सकते! लिखने को बहुत कुछ है लेकिन बस इतना कहूँगा इस बात पर अवश्य ध्यान दीजिये आपके बच्चों की संगत कैसी है? माफ़ की जा सकने वाली ग़लतियों के अलावा उन्हें ज़्यादा मोके न दे! वर्षों का अलग-अलग शहरों का अनुभव होने के नाते ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगर बड़े लेवल पर इस पर काम नहीं किया गया तो विकट समस्या आने वाली है गाँव-देहात के लोगों पर! 🙏🏻दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण श्रद्धॉंजलि🙏🏻 ॐ शान्ति 🙏🏻नमन🙏🏻 #सीकर न्यूज़ #rajsthan #sharechat
31 likes
16 shares
➡️ Hum_Rahi ✌︎
853 views 1 months ago
बेमौसम बारिश 🙏 किसान परेशान #बारिश #rajsthan #sharechat
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
13 likes
17 shares