💍रश्मिका और विजय ने की सगाई❗
76 Posts • 817K views
#💍रश्मिका और विजय ने की सगाई❗ #📢4 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को एक गुपचुप और निजी समारोह में सगाई कर ली है। बता दें कि रश्मिका और विजय ने साथ में फिल्म Geetha Govindam में काम किया था. काफी सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी एक-दूजे का नाम नहीं लिया था. लेकिन इंटरव्यूज में ये जरूर कहा था कि वो रिश्ते में हैं. अक्सर ही दोनों को डेट्स और वेकेशन्स पर भी साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. अब दोनों ने सगाई करके फैन्स को खुशखबरी दे दी है.
50 likes
4 comments 25 shares