#🙏 झलकारी बाई जयंती
“जाकर रण में ललकारी थी,
वह तो झांसी की झलकारी थी।
गोरों से लड़ना सिखा गई,
है इतिहास में झलक रही,
वह भारत की ही नारी थी...”
— झलकारी बाई (22 नवंबर 1830 – 5 अप्रैल 1858)
रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति, “वीरांगना झलकारी बाई जी” की 195वीं जयंती पर सादर नमन करता हूं। उनके योगदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
#शहीद झलकारी बाई #विरांगना झलकारी बाई को कोटि-कोटि नमन 🙏🌹🤲🌅🎂 #झलकारी बाई #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान