🗓ଆଜିର ଅନୁଚିନ୍ତା🙏
154K Posts • 456M views
#💮आज का पंचांग एवं मुहूर्त💫 #🔯आज का राशिफल☀️ #🔯वास्तु दोष उपाय #🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय 🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-07.01.2026🌄 ✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️ 🕉️ शुभ बुधवार - 🌞 - शुभ प्रभात् 🕉️ 74-30💥मध्यमान्💥75-30 (केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्) 🕉️💥💥🌄💥💥🕉️ ________________________________ ✴️आपकी कुंडली✴️आपका भविष्य✴️ शिक्षा-नौकरी-आजीविका-विवाह-भाग्योन्नति स्वास्थ्य - संतति - सुख - समृद्धि - आयु विशेषज्ञ परामर्श 🎖️ प्रभावी समाधान संपर्क/वाट्स एप्प नंबर-97996-70464 🕉️✴️✴️🌄✴️✴️🕉️ _________________________________ ____________आज विशेष____________ किसी भी गुरुवार को कर सकते हैं केले के पेड़ पर बताये गये उपाय, होगी आजीविका में वृद्धि _________________________________ _________दैनिक पंचांग विवरण________ ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️ _________________________________ आज दिनांक..................... 07.01.2026 कलियुग संवत्..............................5127 विक्रम संवत्............................... 2082 शक संवत्...................................1947 संवत्सर...............................श्री सिद्धार्थी अयन.......................................... उत्तर गोल............................ ..............दक्षिण ऋतु......................................... शिशिर मास............................................ माघ पक्ष............................................ कृष्ण तिथि.......पंचमी. उ.रात्रि. 6.34* तक / षष्ठी वार......................................... बुधवार नक्षत्र..मघा. पूर्वा.11.56 तक / पूर्वाफाल्गुनी चंद्रमा.................... सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र) योग.. आयुष्मान्. रात्रि. 6.33 तक / सौभाग्य करण.................. कौलव. रात्रि. 6.36 तक करण....... .तैत्तिल. उ.रात्रि 6.34* तक / गर _________________________________ 🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞 नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________ *विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट* 🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞 दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट इंदौर - 4 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️ _______________________________ -सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची- ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️ ________________________________ सूर्योदय.....................प्रातः 07.19.51 पर सूर्यास्त.....................सायं. 05.55.41 पर दिनमान-घं.मि.से.................... 10.35.50 रात्रिमान...............................13.24.18 चंद्रास्त.................... .10.16.18 AM पर चंद्रोदय..................... 10.07.49 PM पर राहुकाल.अपरा.12.38 से 1.57 तक(अशुभ) यमघंट.........प्रातः 8.39 से 9.59 तक(शुभ) गुलिक.. पूर्वा.11.18 से 12.38(शुभे त्याज्य) अभिजित...मध्या.12.17 से 12.59 (अशुभ) पंचक................................ आज नहीं है हवन मुहूर्त.......................... .आज नहीं है दिशाशूल............................... उत्तर दिशा दोष परिहार...... तिल का सेवन कर यात्रा करें _________________________________ 🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄 ______🏵️🌞🌞✴️🌞🌞🏵️________ अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________ ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है.. _________________________________ प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है... _________________________________ गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है 🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄 _________________________________ 🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________ भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें.. ________________________________ 💥🌄🌞🌞🕉️1🌞🌄💥 ✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️ ________________________________ लग्न / ग्रह - राशि - अंश - कला - चरणाक्षर ______________________________ लग्न .............. धनु 22°7' पूर्वाषाढ़ा 3 फा सूर्य ............. धनु 22°32' पूर्वाषाढ़ा 3 फा चन्द्र ................... सिंह 10°47' मघा 4 मे बुध ^ .............धनु 13°50' पूर्वाषाढ़ा 1 भू शुक्र ^ ...........धनु 22°39' पूर्वाषाढ़ा 3 फा मंगल ^ ........... धनु 23°9' पूर्वाषाढ़ा 3 फा बृहस्पति * ....मिथुन 26°20' पुनर्वसु 2 को शनि ...........मीन 2°25' पूर्वभाद्रपदा 4 दी राहू * ..........कुम्भ 17°42' शतभिषा 4 सू केतु * ......सिंह 17°42' पूर्व फाल्गुनी 2 टा _________________________________ ✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️ ________________________________ लाभ............... प्रातः 7.20 से 8.39 तक अमृत.............. प्रातः 8.39 से 9.59 तक शुभ............ पूर्वा. 11.18 से 12.38 तक चंचल............ अपरा. 3.17 से 4.36 तक लाभ.............. साय 4.36 से 12.56 तक _________________________________ ✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️ ________________________________ शुभ................. रात्रि. 7.36 से 9.17 तक अमृत............ रात्रि. 9.17 से 10.57 तक चंचल... .रात्रि. 10.57 से 12.38 AM तक लाभ... रात्रि. 3.59 AM से 5.39 AM तक ________________________________ ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️ _________________________________ (विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) _________________________________ ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️ _________________________________ 🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱 _________________________________ 🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞 शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13. कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30. _________________________________ ✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️ _________________________________ दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर.... ________________________________ समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर _______________________________ 11.56 AM तक--------मघा---4-------मे 05.58 PM तक--पूर्वाफाल्गु---1-------मो 12.03 AM तक--पूर्वाफाल्गु---2-------टा 07.12 AM तक--पूर्वाफाल्गु---3-------टी उपरात रात्रि तक---पूर्वाफाल्गु---4-------टू _______राशि सिंह - पाया रजत्_______ _______________________________ ___________आज का दिन___________ 🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞 _______________________________ व्रत विशेष................................... नहीं है अन्य व्रत................. माघ स्नान व्रत जारी है पर्व विशेष.................................. नहीं है दिन विशेष........................... आज नहीं है विष्टि(भद्रा)...........................आज नहीं है हवन मुहूर्त........................... आज नहीं है खगोलीय............................ आज नहीं है पंचक..................................आज नहीं है सर्वा.सि.योग........................ आज नहीं है अमृ.सि.योग....................... ..आज नहीं है सिद्ध रवियोग....................... आज नहीं है _______________________________ ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️ _______________________________ __अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__ ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️ ________________________________ दिनांक.............................08.01.2026 तिथि................... माघ कृष्णा षष्ठी गुरुवार व्रत विशेष.................................. .नहीं है अन्य व्रत................ .माघ स्नान व्रत जारी है पर्व विशेष................................... नहीं है दिन विशेष............ .विश्व पृथ्वी घूर्णन् दिवस विष्टि(भद्रा) उ.रात्रि. 7.06* से शेष रात्रि तक हवन मुहूर्त................................ .आज है खगोलीय............................ आज नहीं है पंचक................................ .आज नहीं है सर्वा.सि.योग........................ आज नहीं है अमृ.सि.योग....................... आज नहीं है सिद्ध रवियोग....अपरा. 12.24 से रात्रि पर्यंत ________________________________ ✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️ 💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥 ___ 🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️ ________________________________ किसी भी गुरुवार को कर सकते हैं केले के पेड़ पर बताये गये उपाय, होगी आजीविका में वृद्धि कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी धन के जुड़ी समस्या का निदान जल्द नहीं होता है. ऐसे में भी गोपी चंदन के जुड़े इस उपाय से इसका समाधान मिल जाता है. साथ ही कर्ज का बोझ भी हल्का हो जाता है। पूजा-पाठ के दौरान कई प्रकार के पूजा की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. कपूर, रोली, मौली (कलावा), चंदन और धूप-अगरबत्ती आदि को पूजा में इस्तेमाल करना शुभ माना गया है. इसके अलावा भी सामग्रियां धन लाभ के लिए प्रयोग किए जाते हैं. धन-लाभ और सुख समृद्धि के लिए गोपी चंदन का प्रयोग बेहद खास माना गया है. आगे जानते हैं, किस प्रकार गोपी चंदन का इस्तेमाल धन लाभ के लिए किया जाता है। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार किसी भी महीने के गुरुवार के दिन शुभ मुहूर्त गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग दें. इन डलियों को पीले रंग के धागे से बांधना और भी अच्छा होता है. गुरु-पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में ऐसा करने से अधिक लाभ होता है. गोपी चंदन के इस उपाय को रुके हुए धन पाने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा धन से जुड़े अन्य समस्याओं के लिए भी यह उपाय कारगर माना गया है। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी धन के जुड़ी समस्या का निदान जल्द नहीं होता है. ऐसे में भी गोपी चंदन के जुड़े इस उपाय से इसका समाधान मिल जाता है. साथ ही कर्ज का बोझ भी हल्का हो जाता है। मान्यता के अनुसार गोपी चंदन के इस उपाय करने वाले शरीर-मन शुद्ध और पवित्र होने चाहिए. साथ ही इस उपाय को सुबह के समय करना अच्छा होता है. इस उपाय को करते समय मन में इच्छा और कामना भी होनी चाहिए. तभी इसका लाभ मिलता है। गोपी चंदन द्वारका के गोपी तालाब की मिट्टी है. इसे वैष्णव संप्रदाल के लोग काफी पसंद करते हैं. क्योंकि ये पवित्र होता है. स्कन्द पुराण के मुताबिक श्री कृष्ण ने गोपियों की भक्ति से प्रसन्न होकर द्वारका में गोपी तालाब का निर्माण किया था. मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करने से शरीर की कांति बढ़ती है. गोपी चंदन का तिलक माथे पर लगाया जाता है। ________________________________ ✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️ _________________________________ मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का कारण बन सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) आज कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो) आज आपकी मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करेंगे। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी वग़ैरह दें। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे) आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज खुद पर मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे) आज आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द) आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम् को ठेस पहुँचा सकता है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का उपयोग कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना संभव है। मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आज दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। ___________________________________ 🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄 ___________________________________ अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ________________________________ 🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄 ✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️ ☀️पं.रामपाल भट्ट-ज्योतिष एवं वास्तुविद्☀️ श्री ज्योतिष समाधान सेवा भीलवाड़ा (राज) ✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️ ______________________________
23 likes
16 shares
RadheRadheje
663 views
*🌞~ वैदिक हिन्दू पंचांग ~🌞* *⛅दिनांक - 30 जनवरी 2026* *⛅दिन - शुक्रवार* *⛅विक्रम संवत् - 2082* *⛅अयन - उत्तरायण* *⛅ऋतु - शिशिर* *⛅मास - माघ* *⛅पक्ष - शुक्ल* *⛅तिथि - द्वादशी सुबह 11:09 तक तत्पश्चात् त्रयोदशी* *⛅नक्षत्र - आद्रा रात्रि 03:27 जनवरी 31 तक तत्पश्चात् पुनर्वसु* *⛅योग - वैधृति शाम 04:58 तक तत्पश्चात् विष्कम्भ* *⛅राहुकाल - सुबह 11:17 से दोपहर 12:40 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* *⛅सूर्योदय - 07:08* *⛅सूर्यास्त - 06:13 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)* *⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में* *⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 05:24 से प्रातः 06:16 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* *⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:18 से दोपहर 01:02 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* *⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 जनवरी 31 से रात्रि 01:06 जनवरी 31 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* *🌥️व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, गांधीजी पुण्यतिथि* *🌥️विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) व त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)* https://whatsapp.com/channel/0029VaARDIOAojYzV7E44245 *🔹तिल के औषधीय प्रयोग🔹* *🔸काले तिल चबाकर खाने व शीतल जल पीने से शरीर की पर्याप्त पुष्टि हो जाती है। दाँत मृत्युपर्यन्त दृढ़ बने रहते हैं।* *🔸एक भाग सोंठ चूर्ण में दस भाग तिल का चूर्ण मिलाकर 5 से 10 ग्राम मिश्रण सुबह शाम लेने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।* *🔸तिल का तेल पीने से अति स्थूल (मोटे) व्यक्तियों का वजन घटने लगता है व कृश (पतले) व्यक्तियों का वजन बढ़ने लगता है। यह कार्य तेल के द्वारा सप्तधातुओं के प्राकृत निर्माण से होता है।* #💮आज का पंचांग एवं मुहूर्त💫 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स *🔹तैलपान विधिः सुबह 20 से 50 मि.ली. गुनगुना तेल पीकर,गुनगुना पानी पियें। बाद में जब तक खुलकर भूख न लगे तब तक कुछ न खायें।* *🔸अत्यन्त प्यास लगती हो तो तिल की खली को सिरके में पीसकर समग्र शरीर पर लेप करें।* *🔸वार्धक्यजन्य हड्डियों की कमजोरी उससे होने वाले दर्द में दर्दवाले स्थान पर 15 मिनट तक तिल के तेल की धारा करें।* *🔸पैर में फटने या सूई चुभने जैसी पीड़ा हो तो तिल के तेल से मालिश कर रात को गर्म पानी से सेंक करें।* *🔸पेट मे वायु के कारण दर्द हो रहा हो तो तिल को पीसकर, गोला बनाकर पेट पर घुमायें।* *🔹वातजनित रोगों में तिल में पुराना गुड़ मिलाकर खायें।** *🔸एक भाग गोखरू चूर्ण में दस भाग तिल का चूर्ण मिलाके 5 से 10 ग्राम मिश्रण बकरी के दूध में उबाल कर, मिश्री मिला के पीने से षढंता∕नपुंसकता (Impotency) नष्ट होती है।* *🔸काले तिल के चूर्ण में मक्खन मिलाकर खाने से रक्तार्श (खूनी बवासीर) नष्ट हो जाती है।* *🔹तिल की मात्राः 10 से 25 ग्राम ।* *🔹विशेषः देश, काल, ऋतु, प्रकृति, आयु आदि के अनुसार मात्रा बदलती है। उष्ण प्रकृति के व्यक्ति, गर्भिणी स्त्रियाँ तिल का सेवन अल्प मात्रा में करें। अधिक मासिक-स्राव में तिल न खायें।*
14 likes
1 comment 20 shares
Ratish Narayan Jha
541 views
जय श्री राम 🌺🙏 आज दिनांक 29 जनवरी 2026 दिन गुरुवार का पंचांग #シ #दैनिकपंचांग #Panchang #29thJan2026 #29thJanuary26 #29thJanuary2026 #January29th2026 #29January2026 #DailyPanchang #HinduCalendar #भक्ति सरोवर Bhakti Sarovar #Aaj Ka Panchang 🪷 #वन्दे भारत मातरम् 🇮🇳 #Vande Bharat Matram 🇮🇳 #अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज
14 likes
18 shares