Govind Hashani
520 views • 9 hours ago
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज एक व्यस्त सड़क देखते ही देखते जमीन में समा गई और रोड पर 50 मीटर गहरा गड्डा बन गया। थाईलैंड के वजीरा अस्पताल के आसपास के इलाके को इस बड़े से सिंकहोल की वजह से खाली कराना पड़ा और ट्रेफ़िक को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। हादसे के दौरान कुछ गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और सड़क पर बने बिजली के खंभे जमीन में समा गए। इस घटना से लोग हैरान रह गए! #थाईलैंड #थाईलैंड अपडेट📢
13 likes
12 shares