HealthForAll
6K Posts • 3M views
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने धार, मध्य प्रदेश से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ पर महिलाओं से सक्रिय रूप से भाग लेने और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। #SwasthNariSashaktParivar #HealthForAll
14 likes
4 shares
सिकल सेल एनीमिया रोग को समाप्त करने के इस प्रयास के तहत, आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए स्क्रीनिंग, कार्ड वितरण और परामर्श जैसी व्यापक सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं, ताकि उनका स्वास्थ्य सुरक्षित और कल्याण सुनिश्चित हो सके। सवस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर – 2 अक्टूबर 2025) में शामिल हों और अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जाकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ। #SwasthNariSashaktParivar #HealthForAll
7 likes
13 shares