हे किसान देवताओं
प्यारे किसान भाइयों
क्या हमारे आपके खेतों में
जमीन माता में गेहूं प्याज सोयाबीन लहसुन चना ही पैदा होता है
क्या हमारे खेतों में दुसरी फसलें पैदा नहीं हो सकती है।
अब आपको सौगंध है अगर सरकार और शहरों को खाने का भरपुर अनाज पैदा करके दिया तो कभी भी किसानों तुम अपनी स्थिति सुधार नहीं सकते हो।
देश में खाद्यान्न उत्पादन में 50%कटोती कीजिए खाद्यान्न का महासंकट पैदा कीजिए केवल अपने घर परिवार की जरूरत का दोगुना तीन गुना ही अनाज पैदा कीजिए तथा गेहूं सोयाबीन प्याज लहसुन चना आदि में 50%की कटौती 2026 तक पक्का कर दीजिए बदले में आपको अपनी सिंचाई सुविधा खेतों की मिट्टी मौसम के आधार पर जो भी उचित लगे वह फसल पैदा कीजिए अरहर मूंग उड़द मोटा अनाज,फल सब्जी औषधि महत्व की फसल मक्का ज्वार रायड़ा,अलसी, धनिया, शिमला मिर्च हल्दी अद्रक, गन्ना टमाटर करेला, ,लोकी पपीता आंवला ऐलोवेरा,खीरा ककड़ी शकरकंद शलजम चुकंदर मूली भिंडी गाजर वगैरह।
गाय भैंस है तो गोबर से धुप बत्ती अगरबत्ती प्रोडक्ट बनाने की कला सीखिए
दूध उत्पादन बढ़ाएं डेयरी प्रोडक्ट्स पैकिंग सीखिए ।
बेकार पड़ी हुई जगहों में नदी नाले झरने के आसपास --मीठा सहजन= सुरजना, आंवला, चंदन,आम अमरूद, सीताफल जैसे पेड़ लगाइये 🙏🏻 एक ही दिशा में एक ही रास्ते पर सभी किसान चलेंगे तो फिर किसानों का रास्ता जाम होना ही है।
अलग अलग दिशाओं में बढ़ने से ही भला हो सकता है 🙏🏻 सागर सिमरोल 🙏🏻
#किसान #kisan #farmer #farming #Agriculture