festival
1K Posts • 6M views
The Narrative
1K views 9 days ago
विश्वकर्मा जयंती - सृष्टि के प्रथम शिल्पकार को नमन भारतीय परंपरा में भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के दिव्य वास्तुकार, यंत्रों के निर्माता और प्रथम शिल्पकार के रूप में स्मरण किया जाता है. पुराणों के अनुसार स्वर्ग के महलों, इंद्रपुरी, द्वारका नगरी, हस्तिनापुर, और स्वयं भगवान शिव के त्रिशूल से लेकर विष्णु के सुदर्शन चक्र तक, सबका निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया. हर वर्ष कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस दिन इस्पातों, उद्योगों, उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है, ताकि वे सदा सुरक्षित रहें और कल्याणकारी कार्यों में सहायक बनें. विश्वकर्मा जयंती केवल एक पूजा नहीं, बल्कि सृजन और परिश्रम की सनातन परंपरा का उत्सव है. मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🚩 #विश्वकर्मा_जयंती 🙏 #भगवानविश्वकर्मा #देवशिल्पकार #सृजनकीपरंपरा #मेरीसंस्कृतिमेराअभिमान #सनातनसृजन #VishwakarmaJayanti #DivineArchitect #VishwakarmaPujo #IndianCulture #PrideOfBharat #SanatanHeritage #सृजनऔरपरिश्रम #BharatiyaParampara #विश्वकर्मा #विश्वकर्मा जयंती #festival #🛕मंदिर दर्शन🙏 #🥰Express Emotion
24 likes
49 shares