वहाँ जाने को इस लिए दिल फिदा है
मदीने की आब व हवा में शिफा है
करूँ क्यों ना ज़िक्रे हबीबे खुदा मैं
यही तो मेरे दिल की दर्दे दवा है
यह दुनिया कहाँ जानती थी खुदा को
पता आप के ही तो दर से मिला है
करम कर दिया आपने जिस पे आक़ा
ज़माने में बन कर वह चमका शहा है
के मरने से पहले मैं देखूं मदीना
मेरे लब पे आक़ा यही एक दुआ है
समुंदर कहा एल्म का जिस को सब ने
बरेली का प्यारा वह अहमद रज़ा है
पसारे कहाँ दामने दिल आयज़ अब
कहाँ आप के जैसा कोई गिना है
#📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #rabi #12 Rabi ul awwal first Jumma Mubarak#