#🆕 ताजा अपडेट #मध्यप्रदेश न्यूज #प्याज प्राइस memes #प्याज के निर्यात से बैन हटा, प्याज का निर्यात #प्याज
मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्याज के गिरते दामों से परेशान किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने प्याज की अर्थी सजाकर अंतिम यात्रा निकाली, बैंड-बाजे के साथ शोक गीत गाए। किसानों का कहना है कि प्याज 100-150 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है, जिससे लागत भी नहीं निकल रही। नासिक और महाराष्ट्र में अधिक उत्पादन के कारण मंदसौर के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं।