👩‍👦हैप्पी रक्षाबंधन 🥰
14K Posts • 73M views
Nisha Singh
718 views 1 months ago
शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर किसी के लिए खुशियों से भरा नहीं था. महाराष्ट्र में नासिक के एक गांव में रक्षाबंधन के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां 3 साल के बच्चे की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. रक्षाबंधन से एक दिन पहले मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था, जहां एक तेंदुआ आया और बच्चे को उठाकर ले गया. थोड़ी देर बाद बच्चे का शव घर के पास ही मिला. शनिवार को जब उसको अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तब उसकी 9 साल की बहन ने आखिरी बार राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी. #🌸जय सिया राम #👩‍👦हैप्पी रक्षाबंधन 🥰
17 likes
12 shares