किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम जय जवान जय किसान
122 Posts • 44K views
Praveen Kumar Yadav
483 views 3 days ago
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री (5 वे) एवं किसानों के कल्याण के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित करने वाले महान जननेता भारत रत्न से सम्मानित स्व चौधरी चरण सिंह जी की 123 वी जयंती पर उन्हें मै कोटिशः नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.आप का जन्मदिवस राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है.आप का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर नामक स्थान में हुआ था जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है.चौधरी चरण सिंह जी ने कहा था कि देश की समृद्धि का रास्ता गाँवों,खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है.जब देश का किसान समृद्ध होगा तभी देश समृद्ध होगा.चौधरी चरण सिंह जी के प्रयासों के बाद यूपी से जमीदारी प्रथा समाप्त हुई जिससे किसानों को लाभ हुआ.आप 1954 ई में कृषि मंत्री भी थे.जमीदारी प्रथा खत्म होने पर किसानों की जमीन जमीदारों से मुक्त हुई,इसलिए किसान आप को अपना मसीहा मानते है।आप 28 जुलाई, 1979 ई से 14 जनवरी,1980 ई तक भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री रहे,जिन्होंने कभी संसद का सामना नहीं किया।आप उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बने,जहाँ आप ने ज़मींदारी उन्मूलन और किसानों के लिए कई भूमि सुधार कानून लागू किए।आप की समाधि स्थल का नाम किसान घाट संघर्ष स्थल है।आप शहीद महात्मा गॉंधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में जेल भी गये थे.आज देश में सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने पर ध्यान दें.आज भारत में किसानों की औसत आमदनी केवल 27 रुपये है.नाबार्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के किसानों की सालाना कमाई 1 लाख सात हजार है जबकि 2025 में सांसदो का मासिक वेतन ₹1.24 लाख है,जो मार्च 2025 में 24% वृद्धि के बाद ₹1 लाख से बढ़कर हुआ है।राष्ट्रपति का वेतन संसद द्वारा ₹1.50 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख प्रति माह कर दिया गया था।2025 में भारत के प्रधानमंत्री का वेतन लगभग ₹1.6 लाख प्रति माह होगा,जो भत्ते और सुविधाओं को छोड़कर लगभग ₹19.2 लाख प्रति वर्ष होगा।आज देश में हर घंटे एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर होते हैं जो कृषि प्रधान देश के लिए अच्छी खबर नहीं है।भारत सरकार को किसानों की बात मानते हुए फसलों पर MSP की गारंटी का आज कानून बनाने की घोषणा कर देना चाहिए जिस मांग के लिए पिछले साल अनगिनत किसानों की मौत हो गई थी।यही किसान नेता तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को आज सच्ची श्रद्धांजलि होगी।🌾🌾🌾🥲🙏 #🌞 Good Morning🌞 #🥰मोटिवेशन वीडियो #किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम जय जवान जय किसान #चौधरी चरण सिंह की जयंती #👍 डर के आगे जीत👌
9 likes
17 shares