जय सूर्य देवता
171 Posts • 135K views
रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित माना जाता है—वे जो ऊर्जा, तेज और जीवन शक्ति के स्रोत हैं। सूर्यदेव के दर्शन और स्मरण से मन में उत्साह आता है और नई शुरुआत का संकल्प मजबूत होता है। प्राचीन परंपराओं में सूर्य को प्राण ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। कुछ पल ध्यान और कृतज्ञता के साथ सूर्यदेव का स्मरण करने से दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच और स्थिर मन के साथ होती है। इस रविवार सूर्यदेव से यही प्रार्थना— आपके जीवन में उजाला, स्वास्थ्य और स्फूर्ति बनी रहे. #जय सूर्य देवता #🌹शुभ रविवार 🌹🙏🙏जय सूर्य देव भगवान 🙏🙏 #जय सूर्य नारायण भगवान
18 likes
2 comments 26 shares