समर कैम्प अनुपयोगी सामाग्री से बच्चों ने बनाई खूबसूरत कलाकृति
विकास खंड औराई उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा व चद्रपुरा मे शासन के आदेश पर चल रहे समर कैम्प में मौजूद बच्चों ने मां सरस्वती वंदना के उपरांत योगाभ्यास कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा मे समर कैम्प के तीसरे दिन क्राफ्ट एवं डेकोरेशन से संबंधित निर्माण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी बच्चों ने अनुपयोगी सामाग्री का उपयोग कर खूबसूरत कलाकृतियां बनवाया गया।इस प्रतियोगिता मे
प्रथम स्थान पर - ग्रीन टीम
द्वितीय स्थान- ब्लू टीम
तृतीय स्थान- येलो टीम
रही।बच्चों को न्यूट्रिशन सप्लीमेंट के रूप में खीरा वितरित किया गया।
इस मौके पर अनुदेशक राकेश कुमार, सी.एस. डभका के अनुदेशक संतोष कुमार बिंद ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा मे समर कैम्प के सातवें दिन योग अभ्यास एवं कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्रदान किया गया। सभी बच्चों से योग अभ्यास कराया गया। बच्चों को न्यूट्रिशन सप्लीमेंट के रूप में बिस्किट वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबली, शिक्षामित्र अजित एवं प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर की शिक्षामित्र बेबी शुक्ला ने बच्चों को सहयोग प्रदान किया।
#🆕 ताजा अपडेट