#🪖सूर्यकुमार ने आर्मी को समर्पित की जीत 🔥 #🗞️15 सितंबर के अपडेट 🔴 🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨 : भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर एशिया कप मुकाबले में हराया! दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज़ में मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 127/9 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा देखने लायक था—कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 31 (13 गेंद) ठोक दिए। उनके साथ तिलक वर्मा ने 31 (31 गेंद) का अहम योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 (37 गेंद) की पारी खेलते हुए छक्के के साथ जीत दिलाई और टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में मैच खत्म कर दिया। यह जीत सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रही। भावनाओं से भरे इस मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने पारंपरिक हैंडशेक छोड़कर अपनी जीत देश के शहीद जवानों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित की। इस तरह टीम इंडिया ने साबित किया कि मैदान पर उनका जज़्बा और जुनून अदम्य है।