😞लोकप्रिय अभिनेत्रीनं संपवलं जीवन
14 Posts • 339K views
#😞लोकप्रिय अभिनेत्रीनं संपवलं जीवन 🎭 कन्नड़ टीवी जगत में मातम: 26 साल की अभिनेत्री नंदिनी सीएम का निधन, सुसाइड नोट में छलका दर्द. कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री से सोमवार को एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई। महज 26 साल की उम्र में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री नंदिनी सीएम का निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, नंदिनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। यह घटना बेंगलुरु के केंगेरि इलाके की बताई जा रही है। नंदिनी के अचानक चले जाने से न सिर्फ कन्नड़ टीवी जगत, बल्कि उनके चाहने वालों के बीच गहरा शोक फैल गया है। शूटिंग फ्लोर से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह एक ही सवाल है—आखिर इतनी कम उम्र में ऐसा क्या बोझ था, जिसे वह अकेले ढो रही थीं? 📝 सुसाइड नोट में लिखा—“मैं अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हूं” पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंदिनी लंबे समय से डिप्रेशन और निजी तनाव से जूझ रही थीं। सुसाइड नोट में नंदिनी ने साफ शब्दों में लिखा है कि वह शादी नहीं करना चाहती थीं, न ही उन्हें सरकारी नौकरी में कोई दिलचस्पी थी। वह अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहती थीं, जबकि परिवार चाहता था कि वह जल्दी “सेटल” हो जाएं। इसी मानसिक दबाव ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी तरह की साजिश या बाहरी दबाव के संकेत नहीं मिले हैं। नंदिनी के परिवार और करीबी दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर जरूरी जानकारियां साझा की जाएंगी। #😞लोकप्रिय अभिनेत्रीनं संपवलं जीवन #भावपूर्ण श्रद्धांजली #💐भावपुर्ण_श्रद्धांजली💐 #🆕ताजे अपडेट्स #rip
245 likes
6 comments 348 shares
jitendra Bariya
25K views 24 days ago
#😞लोकप्रिय अभिनेत्रीनं संपवलं जीवन कन्नड टेलिव्हिजन इंडस्ट्रीमधून एक दुःखद बातमी समोर आली आहे. 26 वर्षीय कन्नड टीव्ही अभिनेत्री नंदिनी सीएम हिने बेंगळुरूच्या केंगेरी परिसरातील एका पेइंग गेस्ट (पीजी) निवासस्थानी आत्महत्या केली. पोलिसांनी बीएनएसएस कायदा 2023 च्या कलम 194 अंतर्गत अनैसर्गिक मृत्यूचे प्रकरण दाखल केले आहे 😰 #💐भावपुर्ण_श्रद्धांजली💐 #🎞सिने स्टार्स #⚡️लेटेस्ट व्हिडीओ #🔴आजचे ताजे अपडेट्स📰
61 likes
156 shares