#🏑मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि🙏
“मेरा देश भारत है और में वहीं खुश हूं।”
— मेजर ध्यानचंद
(29 अगस्त 1905 – 3 दिसंबर 1979)
ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को गरिमामयी पहचान दिलाने वाले 'हॉकी के जादूगर' पद्मभूषित “मेजर ध्यानचंद सिंह जी” की 46वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
#हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद चन्द्र कुशवाहा #मेजर ध्यानचंद #मेजर ध्यानचंद सिंह #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान