news video
6 Posts • 1K views
Jaydev Samal
544 views
#news video पुलिस और आम लोगों के रिश्तों में मिठास लाने वाला कैफे पुलिस का नाम सुनते ही या देखते ही आम इंसान के मन में एक डर पैदा हो जाता है। आज भी कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने थाना के अंदर का दृश्य देखा भी नहीं होगा। इस डर को मिटाने के लिए IPS प्रीति यादव ने सराहनीय पहल करते हुए नोएडा के सेक्टर 108 में पुलिस कमिश्नर के भीतर 'CAFE RISTA' खोला है। यहां आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी बैठकर चाय / खाना खाते हैं। पुलिस के प्रति डर को दूर करना इस नई पहल का लक्ष्य है।
14 likes
12 shares