🗞️14 अगस्त के अपडेट 🔴
474 Posts • 3M views
Hradeshpatelofficial ☑️
108K views 1 months ago
#🗞️14 अगस्त के अपडेट 🔴 🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: “ये इंदौर है भिया… CM से मिले बिना नहीं मानेंगे!” तिरंगा यात्रा 🚨 इंदौर में आजादी के जश्न के बीच एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री मोहन यादव तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जो ऐतिहासिक राजवाड़ा से बड़े धूमधाम के साथ निकली थी। यात्रा में देशभक्ति गीतों, तिरंगे की लहराहट और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा माहौल गूंज रहा था। लेकिन इसी दौरान कुछ स्थानीय युवाओं ने मज़ेदार अंदाज में कहा — “ये इंदौर है भिया… CM मोहन यादव से मुलाकात किए बिना नहीं मानेंगे!”। युवाओं की यह जिद और जोश देखकर यात्रा में मौजूद लोग मुस्कुरा उठे। मुख्यमंत्री ने भी बीच में रुककर उनसे हाथ मिलाया और तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाई, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। सोशल मीडिया पर यह पल तेजी से वायरल हो गया है, लोग कह रहे हैं कि यही है इंदौर का दिल और अपनापन — जहां नेता और जनता के बीच कोई दूरी नहीं।
507 likes
1 comment 290 shares