Raj dass
3K views • 5 days ago
#गरीबों_के_मसीहा #Haryana
#SewaBy_SantRampalJi #flood #floodrelief #flooding #farmer
#AnnapurnaMuhimSantRampalJi
#kalyug #satyug #goldenage #help #humanity #Kindness #AnnapurnaMuhim #heaven #SantRampalJiMaharaj
🎋 अन्नपूर्णा मुहिम पोस्ट 📣
🌟 अन्नपूर्णा मुहिम – मानवता की मिसाल 🌟
🔸 गंभीर बीमारी से जूझते एक पिता को मुहिम ने जीवन की नई दिशा दी—परिवार की टूट चुकी उम्मीदें फिर से जाग उठीं। उनकी दर्दभरी कहानी Annapurna Muhim YouTube Channel पर स्वयं उनकी ज़ुबानी उपलब्ध है।
🔸 पति द्वारा घर से निकाली गई एक असहाय महिला, उसकी वृद्ध माँ और बच्चों को तत्काल खाद्य व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा कर इस मुहिम ने उनके लिए संकट की घड़ी में ढाल का काम किया।
🔸 बरनाला, पंजाब में रहने वाला एक परिवार, जहाँ पिता दोनों किडनी खराब होने और दृष्टि क्षीण होने के कारण स्वयं भी सहारे का मोहताज है—उस परिवार को राशन, कपड़े और आवश्यक गृह-सामग्री प्रदान की गई।
🔸 फिरोज़पुर का एक और परिवार, जहाँ पिता को दिखाई नहीं देता और छोटा बेटा घर चलाने के लिए प्लास्टिक की बोतलें बटोरता था—अन्नपूर्णा मुहिम उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रही।
🔸 खनाल कलां (पंजाब) के गरीब परिवार को भी इस मुहिम के जरिये तत्काल राहत मिली, जिससे उनके जीवन में आशा लौटी।
🔸 संगरूर का ट्रेन हादसे में घायल व्यक्ति, जो असहाय स्थिति में अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ था—उन्हें इस मुहिम ने तुरंत सहायता देकर सहारा दिया।
🔸 राजस्थान के कई पीड़ित परिवारों को भी इस पुण्य मुहिम के तहत राहत सामग्री प्रदान कर उनका जीवन सरल बनाया गया।
🔸 शामली (UP) के एक परिवार के बच्चों की पुकार सुनकर मुहिम ने उनका दुख दूर किया और भोजन व आवश्यक सामग्री से उन्हें राहत दिलाई।
🔸 गुजरात की दृष्टि-हीन महिला के जीवन में भी इस मुहिम ने नई रोशनी जगाई—जहाँ जरूरत थी, वहाँ सहारा बनकर पहुंची।
🔸 बैतूल के गरीब व दुखी बुज़ुर्गों को जीवनभर का मुफ्त राशन व आवश्यक सामग्री प्रदान की गई—उनके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं।
🔸 हिमाचल के निर्धन परिवार को भी अन्नपूर्णा मुहिम ने जीवन की नई शुरुआत करने का अवसर दिया।
🌾 यह मुहिम क्यों है विशेष?
अन्नपूर्णा मुहिम केवल खाद्य सामग्री बाँटने का कार्य नहीं—
यह है मानवता का पुनर्जागरण,
यह है दुखियों की पुकार सुनने की परंपरा,
यह है कalyug में सतयुग का अनुभव।
🔖 टैग्स (हैशटैग्स)
#गरीबों_के_मसीहा #Haryana
#SewaBy_SantRampalJi #flood #floodrelief #flooding #farmer
#AnnapurnaMuhimSantRampalJi
#kalyug #satyug #goldenage #help #humanity #Kindness
#AnnapurnaMuhim #heaven #santrampaljimaharaj #AnnapurnaMuhim #factful depate ##santrampaljimaharaj #sanewchannal
36 likes
16 shares