जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एक बार फिर मरीज को गलत खून चढ़ाने का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर्स ने 13 के बॉस्केटबॉल प्लेयर को A पॉजिटिव ब्लड की जगह B पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया।
गनीमत रही कि बॉस्केटबॉल प्लेयर ने ब्लड के पैकेट पर लिखे ग्रुप को पहचान लिया और कहा कि ये तो B पॉजिटिव ब्लड है। जबकि मेरा ग्रुप तो A पॉजिटिव है। हड़बड़ाहट में स्टाफ ने ब्लड की ड्रिप बंद कर दी।
13 साल के बॉस्केटबॉल प्लेयर ने जयपुर में घुटनों के लिगामेंट का इलाज करवाया था। लेकिन, ऑपरेशन के बाद संक्रमण फैल गया। उसके बाद परिजनों ने उसे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
अब इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक फतेह सिंह भाटी ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है जो अगले 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी कि आखिर कैसे प्रोटोकॉल फॉलो करने में गलती हुई ?
#🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🌧मानसून हेल्थ टिप्स🩺 #📢 ताजा खबर 📰 #📢4 नवंबर के अपडेट 🗞️