षट्तिला एकादशी के स्टेटस
13 Posts • 797 views
daily katha khaniya
1K views 2 days ago
षट्तिला एकादशी कब है? 13 या 14 जनवरी 2026 व्रत कब रखें संपूर्ण जानकारी।#षट्तिला एकादशी व्रत 2026 . . . . हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन षटतिला एकादशी मनाई जाती है। इस शुभ तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संग तुलसी पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि विधिपूर्वक उपासना करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और धन लाभ के योग बनते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार- षटतिला एकादशी की तिथि ""* *13 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3:17 बजे शुरू होगी और तिथि का समापन 14 जनवरी 2026 को शाम लगभग 5:52 बजे होगा**""। हिन्दू धर्म में उदयातिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी 2026, बुधवार को रखा जाएगा और अगले दिन यानी 15 जनवरी को व्रत का पारण किया जाएगा। षटतिला एकादशी 2026 व्रत पारण समय व्रत पारण का समय सुबह 7:15 बजे से 9:21 बजे तक रहेगा। पारण वाले दिन द्वादशी तिथि शाम 8:16 बजे समाप्त होगी, जिससे सुबह का समय धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार व्रत समाप्त करने के लिए आदर्श है। . ---------------------------------------------------- My Mic https://amzn.to/4axpUpY My Tripod https://amzn.to/3MWo08j My Earphones https://amzn.to/4sdkQxe https://amzn.to/3L0uPoW Ring light https://amzn.to/4qbRfTD . . . . . . . . . . . . . . . . . #sattillaekadashi, #ekadashivrat #षट्तिला, #एकादशी, #व्रत, #हिंदूधर्म, #तिल, #पवित्रता, #धार्मिकउपदेशन, #उपवास, #भक्ति, #श्रीकृष्ण, #धार्मिकपरंपरा, #तिलचूर्ण, #समर्पण, #अर्चना, #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #षट्तिला एकादशी को हार्दिक शुभकामनाएं #🪔षट्तिला एकादशी🌺 #🪔 षट्तिला एकादशी #षट्तिला एकादशी के स्टेटस
27 likes
21 shares