📰আবহাওয়ার আপডেট📰
20K Posts • 25M views
Top News.in
712 views
#🆕 ताजा अपडेट दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी है. रविवार (18 जनवरी) को अभी दिल्ली वासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है. सर्द हवाओं और कोहरे का सितम शनिवार रात से है, जिस कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 4 से 6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री तक जा सकता है. सुबह कोहरे के कारण धूप देर से निकलेगी, लेकिन हलके बादलों के कारण उसका असर धीमा रहेगा. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
9 likes
8 shares