#🚀ISRO का ब्लूबर्ड-2 सैटेलाइट लॉन्च #📢 ताजा खबर 📰 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो #🎤 आज के दिन का इतिहास aajtak श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से ISRO ने LVM3 M6 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन के तहत अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के साथ कमर्शियल करार में ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा गया। यह अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जो दुनिया भर में स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिए तैयार किया गया है। खास बात यह है कि ब्लू बर्ड ब्लॉक-2, LVM3 रॉकेट के जरिए लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया अब तक का सबसे भारी पेलोड है।