#🏠आतंकी उमर के घर को IED से उड़ाया 💣 #📢14 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🗞️दिल्ली धमाके से जुड़ी खास बातें, तस्वीरें📷 #🚨दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा dainikbhaskar_ दिल्ली ब्लास्ट केस में गुरुवार रात सुरक्षा
बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है। गुरुवार को ही DNA मैचिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि ब्लास्ट वाली कार में उमर ही था। डॉ. उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।