#🗞️1 सितंबर के अपडेट 🔴 #⛈️J&K के डोडा में बादल फटने से तबाही 😱 #🌧️देश के कई हिस्सों में भारी बारिश #😮उत्तराखंड में खौफनाक तबाही, Video🎥 #😮जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात, 7 की मौत🗞️ abpnewstv UP के बस्ती ज़िले में एक बड़ा हादसा टल
गया. किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में अचानक आकाशीय बिजली गिरी. इस दौरान मैदान में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. घटना का लाइव नज़ारा कैमरे में भी क़ैद हो गया. तस्वीरों में आसमान से बिजली गिरते हुए साफ़ दिख रही है. हादसे के बाद कॉलेज कैंपस और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं.