shyam dass
430 views
संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में रक्तदान महाशिविर संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में मानवता की सेवा के उद्देश्य से विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह रक्तदान शिविर “नर सेवा नारायण सेवा” की भावना को साकार करता है और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। #blood #🙏गुरु महिमा😇 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🌞 Good Morning🌞