#✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताजा खबर 📰 ये विक्रम हैं, चेहरे पर हंसी आंखों में दर्द
दिल्ली के 29 साल के विक्रम शर्मा इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वो अपनी ही शादी में नहीं पहुँच पाए।
विक्रम को 6 दिसंबर को मुंबई से जयपुर जाना था, जहाँ अगली सुबह आमेर के एक हेरिटेज पैलेस में उनकी शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली थी।
सब कुछ आखिरी डिटेल तक प्लान था: सेहरा, घोड़ी, 500 से ज़्यादा मेहमान, आतिशबाजी, यहाँ तक कि विंटेज कार पर वायरल रील वाली बारात एंट्री भी। बस इंडिगो के ऑपरेशनल फेलियर को छोड़कर सब कुछ प्लान था।