✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️
50 Posts • 211K views
Javed khan
691 views 1 months ago
इंडिगो का बड़ा ऐलान: गंभीर रूप से प्रभावित यात्रियों को मिलेगा 10,000 रुपये का वाउचर देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने हाल की उड़ान गड़बड़ियों के बाद संचालन सामान्य होने की घोषणा की है और प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवज़े का नया ऐलान किया है। इंडिगो ने बताया कि ✈ जिन यात्रियों को इस संकट से ‘गंभीर रूप से प्रभावित’ माना गया है, उन्हें 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर दिया जाएगा। ✈ जिन यात्रियों की उड़ानें यात्रा से 24 घंटे पहले रद्द हुई थीं, उन्हें 5,000 से 10,000 रुपये तक का मुआवज़ा मिलेगा। ✈ ये सभी वाउचर अगले 12 महीनों में इंडिगो की किसी भी भविष्य की उड़ान में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। एयरलाइन की ओर से यह भी कहा गया कि सभी रद्द उड़ानों के रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकांश रकम ग्राहकों के खातों में पहुंच चुकी है और बाकी जल्द ही भेज दी जाएगी। इंडिगो ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा कर रहे कई यात्री एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे और भीड़भाड़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए। --- Hashtags: #IndiGo #IndiGoFlights #FlightUpdate #TravelNews #AviationUpdate #BreakingNews #IndiaNews #TravelAlert #IndiGoCompensation #✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️ #✈️Indigo: सरकार सख्त, हाई लेवल जांच का आदेश😮 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
18 likes
19 shares
🥀Jeba _𝐽ᤂᵇ𝕖ё𐌽_
842 views 1 months ago
#✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताजा खबर 📰 ये विक्रम हैं, चेहरे पर हंसी आंखों में दर्द दिल्ली के 29 साल के विक्रम शर्मा इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वो अपनी ही शादी में नहीं पहुँच पाए। विक्रम को 6 दिसंबर को मुंबई से जयपुर जाना था, जहाँ अगली सुबह आमेर के एक हेरिटेज पैलेस में उनकी शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली थी। सब कुछ आखिरी डिटेल तक प्लान था: सेहरा, घोड़ी, 500 से ज़्यादा मेहमान, आतिशबाजी, यहाँ तक कि विंटेज कार पर वायरल रील वाली बारात एंट्री भी। बस इंडिगो के ऑपरेशनल फेलियर को छोड़कर सब कुछ प्लान था।
7 likes
12 shares