पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के फुलवारिया गांव, वार्ड संख्या–02 निवासी स्वर्गीय राहुल कुमार (19 वर्ष), पिता श्री योगेन्द्र मंडल, की निर्मम हत्या की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। आज हम शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और अपनी ओर से ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दुखद अवसर पर पीड़ित परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि परिवार की दोनों पुत्रियों के विवाह के समय हरसंभव सहयोग किया जाएगा। साथ ही धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में शीघ्र, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा।
#Rajesh Ranjan Pappu Yadav #📰 बिहार अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट