#😱झाबुआ: दर्दनाक हादसे में 30 लोग घायल मध्य प्रदेश के झाबुआ में झूला हादसा: सोमवार शाम को मध्य प्रदेश के झाबुआ में मशहूर 'महाराज नो मेले' में एक भीषण हादसा हो गया। मेले में चल रहा 'डागोन झूला' अचानक टूटकर धड़ाम से गिर गया। इस हादसे में 13 छात्राओं समेत 14 बच्चे घायल हो गए, जबकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 30 लोग घायल हुए हैं। झूला गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। #🆕 ताजा अपडेट#🔴 क्राइम अपडेट#📹 ट्रेंडिंग वीडियो#📹 वायरल वीडियो