पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड की सोनदीप मिलीक पंचायत के बिरिनिया गाँव में हुई भीषण अगलगी की घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है, जिसमें छह परिवारों के घर जलकर राख हो गए और उनके जीवनभर की मेहनत पल भर में खत्म हो गई। इस दर्दनाक सूचना को मिलते ही हमने अपने साथियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा, पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी तत्काल ज़रूरतों को देखते हुए हर संभव मदद पहुँचाई। इस ठंड के मौसम में बेघर हुए इन परिवारों की पीड़ा और भी अधिक बढ़ गई है। हम प्रशासन से भी अविलंब राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करने का आग्रह करते हैं, ताकि इन पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सम्मानजनक सहारा मिल सके। इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। 🙏
#Rajesh Ranjan Pappu Yadav #📰 बिहार अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट