Raj dass
11.9K views
#किसानगौरव_सम्मान_संतरामपालजी #HonorAward #Haryana #SaNewsChannel 🌾 किसानों के लिए सेवा, सम्मान और समाधान 🌾 मालिक की असीम दया से रोहतक के बालंद क्षेत्र में 105 गांवों की पंचायत एवं खाप प्रतिनिधियों द्वारा जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को 🌟 “किसान गौरव सम्मान” 🌟 से सम्मानित किया गया। बाढ़ जैसी विकट आपदा के समय, जब फसलें डूब चुकी थीं और किसान अगली बुवाई को लेकर निराश थे, उस समय संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में ✔️ गांव-गांव से पानी निकाला गया ✔️ मोटर, पाइप व संसाधन उपलब्ध कराए गए ✔️ किसानों को दोबारा खेती का अवसर मिला खाप प्रमुखों, सरपंचों और किसान नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह सेवा 👉 बिना भेदभाव 👉 बिना प्रचार 👉 केवल मानवता के आधार पर की गई है। 🌱 अन्नपूर्णा मुहिम, नशा मुक्त समाज, गरीबों के लिए मकान, इलाज और शिक्षा — ये सभी कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि सच्ची भक्ति समाज सेवा से पहचानी जाती है। 🙏 किसान समाज की ओर से मिला यह सम्मान सेवा, त्याग और करुणा का सम्मान है। 🔗 सेवा से संबंधित फोटो व जानकारी नीचे लिंक में उपलब्ध है। #किसानगौरव_सम्मान_संतरामपालजी #SantRampalJiMaharaj #AnnapurnaMuhim #FarmerSupport #HumanityFirst #FloodRelief #AnnapurnaMuhim #factful depate #sanewchannal ##santrampaljimaharaj #santrampaljimaharaj