Raj dass
1.4K views
26 days ago
#santrampaljimaharajantRampalJiMaharaj #SatGuru #Guru #TrueGuru #गुरु आज भक्त समाज के सामने सबसे बड़ा प्रश्न है – 👉 सच्चा सतगुरु कौन है? शास्त्र स्वयं बताते हैं कि पूर्ण गुरु वही होता है जो ✔️ चारों वेद, छः शास्त्र और 18 पुराणों का यथार्थ ज्ञान रखता हो ✔️ वेदों के सांकेतिक वचनों को पूरा करके समझाए ✔️ तीन समय की भक्ति और तीन प्रकार के नाम-मंत्र प्रदान करे ✔️ स्वयं भी वही भक्ति करता हो, जो दूसरों को कराता है कबीर साहेब जी कहते हैं कि जो सच्चा ज्ञान बताएगा, उसी का विरोध होगा – यही उसकी पहचान है। गीता अध्याय 15 में भी तत्वदर्शी संत की पहचान स्पष्ट की गई है, जो संसार रूपी वृक्ष का सम्पूर्ण ज्ञान कराए। आज के समय में संत रामपाल जी महाराज ही ऐसे संत हैं जो 📖 वेद, गीता, पुराण और गुरु ग्रंथ साहिब – सभी को प्रमाण सहित समझाते हैं 🕉️ शास्त्रानुकूल भक्ति विधि बताते हैं 🌍 बिना भेदभाव के पूरे मानव समाज के कल्याण का मार्ग दिखाते हैं ❗ बिना सच्चे सतगुरु के न तो भक्ति सफल होती है और न ही मोक्ष संभव है। इस अमूल्य मानव जीवन को पहचान के साथ सफल बनाइए। #सच्चा_सतगुरु_कौन #SantRampalJiMaharaj #SatGuru #TrueGuru ##santrampaljimaharaj #factful depate #sanewchannal #AnnapurnaMuhim