#😢 Miss you #🥰ગુડ મોર્નિંગ 🌄 #👩🏼🤝👩🏼 રિલેશનશીપ કોટ્સ 📝 #apni fling #💝 લવ કોટ્સ
प्रेम ने कभी
पीड़ा नहीं दी।
प्रेम ने सदा
सुख दिया है।
प्रेम ने सदा
शांति दी है।
प्रेम ही तो
एकमात्र वस्तु है
इस जगत मे
जिस मे
परमात्मा की
थोड़ी झलक है।
प्रेम ही तो
एकमात्र ऊर्जा है
यहा जो आदमी की
बनाई हुई नहीं है।
जो अकृत्रिम है,
स्वाभाविक है।
जो तुम्हारे प्राणो के
प्राण में बसी है,
जो तुम्हारी
आत्मा का भोजन है।
जैसे शरीर
बिना भोजन के
न जी सकेगा,
वैसी तुम्हारी
आत्मा भी
बिना प्रेम के
नहीं जी सकती।
इसीलिए तो
प्रेम की इतनी
तलाश है।
और जिसको प्रेम
मिल जाता है,
उसे सब
मिल जाता है।
A...Dost