फॉलो करें
SACHIN KUMAR DUBEY
@1308622151
1,617
पोस्ट
8,100
फॉलोअर्स
SACHIN KUMAR DUBEY
504 ने देखा
1 दिन पहले
21 और 22 जनवरी को हम सभी सनातनी भाई एक रैली निकालने जा रहे हैं इसका उद्देश्य हमारे हिंदू धर्म की रक्षा गौ माता की रक्षा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना है जो भाई इस रैली में शामिल नहीं हो सकता वह हमें घर बैठे ही सपोर्ट करें जय श्री राम #🙏गीता ज्ञान🛕 #🙏गुरु महिमा😇 #🙏कर्म क्या है❓
SACHIN KUMAR DUBEY
553 ने देखा
1 दिन पहले
जिस सनातन धर्म ने पूरी दुनिया को 'मर्यादा' और 'सम्मान' सिखाया, आज उसी धर्म के सर्वोच्च पद 'शंकराचार्य' के साथ अभद्र व्यवहार होते देखना हृदयविदारक है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि आदि गुरु शंकराचार्य की उस महान परंपरा के ध्वजवाहक हैं, जिसने भारत को एक सूत्र में पिरोया है। क्या राजनीतिक विचारधाराएं इतनी बड़ी हो गई हैं कि हम 'गुरु-परंपरा' का अपमान करने लगे हैं? क्या शास्त्रों और धर्म की रक्षा करने वाले संतों को सड़क पर इस तरह के व्यवहार का सामना करना चाहिए? मौन रहना भी सहभागिता है। यदि आज हम अपने शंकराचार्य के सम्मान में खड़े नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ी को हम क्या विरासत देंगे? हम इस दुर्व्यवहार का पुरजोर विरोध करते हैं। मतभेद अपनी जगह हो सकते हैं, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन अक्षम्य है। सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन धर्म और धर्मदंड अटल हैं। #Shankaracharya #SanatanDharma #RespectTradition #Avimukteshwaranand #Dharma #🙏गुरु महिमा😇 #🙏कर्म क्या है❓ #🙏गीता ज्ञान🛕
See other profiles for amazing content