फॉलो करें
D.Kant
@735455182
885
पोस्ट
1,096
फॉलोअर्स
D.Kant
9.5K ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# आज दिनांक 29 जनवरी को नानपारा तहसील पर राष्ट्र धारक दल के कार्यकर्ता गणों ने धरना दिया यूजीसी एक्ट के विरोध में तहसीलदार शैलेश अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। #बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट#
D.Kant
550 ने देखा
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट ## सभी मृतको को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि... महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया. उनका प्लेन कैप्टन शांभवी पाठक उड़ा रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार कैप्टन शांभवी पाठक की शुरुआती पढ़ाई भारत में ही हुई. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद पायलट बनने के लिए शांभवी पाठक ने न्यूजीलैंड का रुख किया. उन्होंने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली. साल 2018 से 2019 के बीच उन्होंने यहां प्रोफेशनल फ्लाइंग की बारीकियां सीखीं. यहीं से उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी का कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी मिला। # राष्ट्र की हुई अभूतपर्ण क्षति #
D.Kant
543 ने देखा
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट अजित पवार जिस चार्टर्ड विमान से यात्रा कर रहे थे, वह Learjet कंपनी का एक बिजनेस जेट था। हालांकि कंपनी ने वर्ष 2021 से इस कैटेगरी के विमानों का उत्पादन बंद कर दिया है, लेकिन दुनियाभर में मौजूद Learjet विमानों की सर्विस और मेंटेनेंस आज भी पूरी तरह जारी है। Learjet चार्टर्ड विमानों की कैटेगरी में वैश्विक स्तर पर बेहद लोकप्रिय रहा है। इस कैटेगरी के विमानों में अब तक दुनियाभर में करीब 200 दुर्घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, इसके बावजूद इसकी तेज रफ्तार, भरोसेमंद तकनीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसकी मांग बनी हुई है। # विनम्र श्रद्धांजलि #
D.Kant
527 ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# #राम नारायण मद्देशिया सरस्वती शिशु मन्दिर नानपारा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बारिश ने लगाया ग्रहण# अगली तिथि तक के लिए कार्यक्रम हुवा स्थगित# प्रधानाचार्य बाल मुकुन्द तिवारी ने कार्यक्रम स्थगित होने की दी सूचना# कल दिनांक 29 जनवरी 2026 से संचालित होगी पूर्व की भांति क्लास # आज का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जाता है। कल विद्यालय में शिक्षण कार्य होगा।इसकी सूचना सभी कक्षाचार्य अपनी कक्षा के ग्रुप में प्रेषित कर दें।
D.Kant
565 ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# #नगर नानपारा के विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस # आज 77 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में विभिन स्थानों पर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील नानपारा में उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालीसा जौहरी ने झंडारोहण किया। सआदत इण्टर कॉलेज नानपारा में झंडा रोहण प्रधानाचार्य डा अरविन्द मिश्रा ने किया विद्यालय के प्रबंधक तहसीलदार नानपारा रवि कान्त द्विवेदी प्रबन्ध समिति के नरेश अग्रवाल,उमेश चन्द्र शाह,ओम पोद्दार ओम गुप्ता सहित अधिकांश विद्यालय के प्रवक्ता व छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।सआदत विद्यालय में निधि यादव छात्रा 11 के भाषण ने मंत्र मुग्ध कर दिया। नगर पालिका परिषद नानपारा के झंडा रोहण अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल वहीद व अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर ने किया। सॉफ्ट पटेल एजुकेशन में झंडा रोहण वंशिका श्रीवास्तव ने किया।राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा में प्रबन्धक मोहम्मद अरशद व प्रधानाचार्य अरुण प्रकाश चौधरी की उपस्थितिके विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुवे।नगर नानपारा के गांधी पार्क में नगर अध्यक्ष भोला कुरेशी व एम ए सिद्दीकी पूर्व कॉग्रेस प्रत्याशी ने झंडारोहण किया। # बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट #
D.Kant
499 ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# # राम नारायण सरस्वती शिशु मन्दिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस # राम नारायण मद्धेशिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नानपारा बहराइच में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप नारायण जायसवाल एडवोकेट, मुख्य वक्ता रजनीकांत मिस्त्री एडवोकेट, विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश दत्त शुक्ला , विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश गुप्ता , विद्यालय के कोषाध्यक्ष जसवंत कुमार मिश्रा , सदस्य राजेंद्र प्रकाश मित्तल , शिवकुमार गुप्ता ,तीरथ राम साहू, डॉ दिनेश चंद्र , अजय गुप्ता , डॉ अशोक गुप्ता , गोपाल टेकरीवाल , राहुल कश्यप , पत्रकार शहाबुद्दीन , कमलेश सोनी , ध्यान प्रकाश , विद्यालय के आचार्य मुंबई बैकुंठ नाथ अवस्थी जी, श्री हनुमान सिंह जी, अवधेश गुप्ता अजय सोनी , आचार्य श्रीमती रेनू शुक्ला , दिव्या पांडे प्रज्ञाआंचल उपस्थित रहे। विद्यालय प्रांगण अभिभावकों माता बहनों तथा भैया बहनों से खचाखच भरा रहा। विद्यालय में आए हुए मुख्य अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कराया। विद्यालय में रंगमांच्या कार्यक्रम, देशगीत पार्श्वगीत, मातृभाषा आंग्ल भाषा तथा संस्कृत भाषा में भाषण प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता महोदय ने राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय भावना से , प्रेरित कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी ने आभार ज्ञापित किया। बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट #
D.Kant
519 ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# तहसील नानपारा के निकट आज दि अवध डीनरटेबुल एन्ड बैंकेट का शुभारंभ फीता काटकर डा सी बी वर्मा ने किया। हवन पूजन का कार्य पण्डित राम उजागर मिश्रा ने किया। श्रीमतीसंध्या सिंह ने बताया बैंकेट हाल के साथ मीटिंग हाल एसी रूम और रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ आज ग्रेंड ओपनिंग हुई।इस अवसर पर डा डी एन त्रिपाठी, अजय सिंह,अक्षत सिंह,अपूर्व सिंह ,सिद्धान्त सिंह,राम फेरन विश्वकर्मा, अजय त्रिपाठी,इकबाल सहित सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।
D.Kant
484 ने देखा
#बहराइच ब्रेकिंग# तहसीलदार से चैंबर में धक्का मुक्की,तहसील छावनी में तब्दील - मामला जिलाधिकारी के पटल पर!-(नानपारा, बहराइच)नानपारा तहसीलदार के साथ दर्जनों लेखपालों ने चैंबर में घुसकर धक्का मुक्की की जिससे तहसील में अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने पहुंच मामले को रुकवाया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।मामला दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है जब तहसीलदार रवि कांत द्विवेदी चैंबर में एस आई आर का कार्य निपटा रहे थे इसी बीच दर्जन भर लेखपाल चैंबर को अंदर से बंद कर पहले हॉट टॉक करने लगे फिर नौबत धक्का मुक्की तक आ गई इसी बीच अधिवक्ताओं को सूचना हो गई तो उन लोगों ने धक्का देकर चैंबर खोल ललकारा तब जाकर वहां से लेखपाल हटे मामले की सूचना होते ही सी ओ पहुप सिंह, कोतवाल राजनाथ सिंह पूरी फोर्स के साथ तहसील पहुंच मोर्चा संभाला।काफी देर तक एस डी एम के साथ मामलेदारी हुई लेकिन मामला जब नहीं सुलझा तो तहसीलदार तथा सभी नायब और एस डी एम जिलाधिकारी की तलबी पर बहराइच रवाना हो गए।फिलहाल मामले की चारों ओर आलोचना हो रही है लोगो का एक ही कहना था कि यदि लेखपाल या अधीनस्थ को कोई शिकायत थी तो सही पटल पर जाकर शिकायत करता ऐसा कृत्य निंदनीय है।हाल फिलहाल जिले पर दोनों तरफ के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सम्बन्धित विवाद को लेकर जिलाधिकारी बहराइच ने जांच कमेटी की गठित। #बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट#
See other profiles for amazing content