फॉलो करें
Javed khan
@bitt_2
11,046
पोस्ट
28,227
फॉलोअर्स
Javed khan
1.6K ने देखा
15 घंटे पहले
#🚨शेख हसीना को फांसी की सजा 'मौत की सज़ा' पर शेख़ हसीना की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने ढाका कोर्ट के उस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्हें मानवता के ख़िलाफ़ अपराध का दोषी ठहराते हुए मौत की सज़ा सुनाई गई है। हसीना ने इस फ़ैसले को “पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित” बताया। फ़ैसला आने के बाद उनकी ओर से पाँच पन्नों का बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया है— “मौत की सज़ा अंतरिम सरकार का अवामी लीग को एक राजनीतिक ताकत के रूप में खत्म करने का तरीका है।” अवामी लीग शेख़ हसीना की राजनीतिक पार्टी है। इससे पहले भी शेख़ हसीना इस पूरे मुकदमे को ‘तमाशा’ कह चुकी हैं और उन्होंने अपने ख़िलाफ़ लगे सभी आरोपों से इंकार किया था। उनका कहना है कि उन्हें किसी निष्पक्ष न्यायाधिकरण में सबूतों का सामना करने से कोई डर नहीं है। उन्होंने अंतरिम सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि ये आरोप हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में पेश किए जाएँ। पिछले साल जुलाई-अगस्त के विद्रोह के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप उन पर लगाए गए थे। भारत में निर्वासन के दौरान ही उनकी गैर-मौजूदगी में यह पूरा मामला चलाया गया और अब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उन्हें मौत की सज़ा सुना दी है। #Bangladesh #SheikhHasina #BreakingNews #InternationalNews #SouthAsia #PoliticalCrisis #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट
Javed khan
13.9K ने देखा
20 घंटे पहले
#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ 🛑 सऊदी अरब में भीषण बस हादसा — उमरा के लिए गए कई भारतीयों की मौत की आशंका सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। तेलंगाना CMO के मुताबिक बस में हैदराबाद के लोग भी सवार थे। जेद्दाह स्थित भारतीय कंसुलेट जनरल ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन अभी हताहतों की आधिकारिक संख्या स्पष्ट नहीं है। कंसुलेट ने जेद्दाह में कंट्रोल रूम स्थापित किया है और हादसे से जुड़ी जानकारी लगातार जुटाई जा रही है। हेल्पलाइन नंबर: 8002440003 तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और DGP को सभी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं और विदेश मंत्रालय व सऊदी दूतावास से लगातार संपर्क में रहने को कहा है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि दो ट्रैवल एजेंसी के 42 हाजी बस में सवार थे और गंभीर आशंकाएँ जताई जा रही हैं। ओवैसी ने विदेश मंत्री से अपील की है कि मृतकों के शव लाने और घायलों के सर्वोत्तम इलाज की व्यवस्था की जाए। तेलंगाना सचिवालय में भी परिवारों तक जानकारी पहुँचाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर: +91 79979 59754 +91 99129 19545 #️⃣ #SaudiArabBusAccident #UmrahPilgrims #HyderabadNews #TelanganaCMO #IndiaInSaudi #BreakingNews #IndianPilgrims #SadNews #BusAccident #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
See other profiles for amazing content