फॉलो करें
Javed khan
@bitt_2
12,220
पोस्ट
28,722
फॉलोअर्स
Javed khan
37 ने देखा
36 मिनट पहले
कोलंबो की पिच पर इंग्लैंड कप्तान का बड़ा बयान कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने पिच को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रूक का कहना है कि उनके करियर में यह अब तक की सबसे ख़राब पिचों में से एक रही है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही। गेंद लगातार टर्न ले रही थी और रन बनाना आसान नहीं था। इंग्लैंड ने इस मैच में ज़्यादातर गेंदबाज़ी स्पिनरों से कराई, जो वनडे क्रिकेट में टीम के लिए एक दुर्लभ दृश्य रहा। कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि विदेशी ज़मीन पर इतनी मुश्किल परिस्थितियों में जीत हासिल करना टीम के लिए संतोषजनक है। वहीं जो रूट ने भी पिच को वनडे क्रिकेट के अनुकूल नहीं बताया और इसे बेहद कठिन सतह करार दिया। कुल मिलाकर यह मैच पिच को लेकर बहस का विषय बन गया है, जहां खिलाड़ियों ने साफ़ तौर पर अपनी नाराज़गी जताई है। #CricketNews #EnglandVsSriLanka #ColomboPitch #HarryBrook #JoeRoot #ODICricket #CricketUpdate #SportsNews #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🏏 क्रिकेट Highlights #🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स #🆕 ताजा अपडेट #🏏बांग्लादेश की T20 WC से छुट्टी 😮
Javed khan
557 ने देखा
3 घंटे पहले
बांग्लादेश का बड़ा फ़ैसला: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी टीम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ़ कहा है कि मौजूदा हालात में भारत में खेलना उनकी टीम के लिए सुरक्षित नहीं है। बीसीबी के मुताबिक यह निर्णय सरकार से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है, जिसमें खिलाड़ियों, पत्रकारों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। बांग्लादेश ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि उसके टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। कई बैठकों के बावजूद जब कोई समाधान नहीं निकला, तो बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला किया। इसके बाद आईसीसी ने घोषणा की कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी। यह टूर्नामेंट अगले महीने भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है, जबकि पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। #BangladeshCricket #T20WorldCup #CricketNews #ICC #WorldCup2026 #IndiaVsWorld #SriLanka #ScotlandCricket #BreakingNews #🏏बांग्लादेश की T20 WC से छुट्टी 😮 #🏏बांग्लादेश की T20 WC से छुट्टी 😮 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆
Javed khan
509 ने देखा
4 घंटे पहले
पटना नीट छात्रा मौत मामला: एफएसएल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, दो पुलिस अधिकारी निलंबित पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में फॉरेंसिक जांच से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, एफएसएल जांच में छात्रा के कपड़ों में मानव शुक्राणु के अवशेष पाए गए हैं, जिनकी डीएनए प्रोफाइलिंग कराई जा रही है। इस डीएनए का मिलान गिरफ्तार आरोपी और अन्य संदिग्धों से किया जाएगा। मामले में पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद अब सख्त कदम उठाए गए हैं। छात्रा के हॉस्टल से जुड़े चित्रगुप्तनगर थाना की प्रभारी और कदमकुआं थाने के एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। छात्रा 6 जनवरी को अपने हॉस्टल में बेहोश मिली थी और इलाज के दौरान 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी। पहले पुलिस ने इसे दवाइयों के ओवरडोज से हुई मौत बताया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिले थे और यौन हिंसा की आशंका से इनकार नहीं किया गया था। मामले के बढ़ते दबाव के बाद एसआईटी का गठन किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स पटना भेजा गया है। एम्स के मेडिकल बोर्ड का कहना है कि सभी दस्तावेज मिलने के बाद ही अंतिम राय दी जाएगी। #PatnaNews #NEETStudentCase #BiharNews #JusticeForStudent #FSLReport #SITInvestigation #BreakingNews #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #📰 बिहार अपडेट
Javed khan
633 ने देखा
20 घंटे पहले
मुंबई फ़ायरिंग केस: कमाल ख़ान की गिरफ़्तारी पर वकील ने उठाए सवाल मुंबई के ओशिवारा इलाके की एक बिल्डिंग में हुई फ़ायरिंग के मामले में एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल राशिद ख़ान उर्फ़ केआरके को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। शनिवार को उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कमाल ख़ान के वकील नागेश मिश्रा ने कहा कि जिस नालंदा बिल्डिंग में फ़ायरिंग की शिकायत दर्ज हुई, वह कमाल ख़ान के बंगले से लगभग 400 मीटर दूर है। उनके मुताबिक़ कमाल ख़ान के पास जो हथियार मिला है, वह लाइसेंसी है और उसकी मारक क्षमता सीमित है, ऐसे में उस दूरी तक गोली पहुंचना संभव नहीं है। वकील का कहना है कि सिर्फ़ हथियार का पास होना यह साबित नहीं करता कि फ़ायरिंग कमाल ख़ान ने ही की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ़्तारी की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान अभिनेता ने दो राउंड फ़ायर करने की बात स्वीकार की है, हालांकि वकील ने इस दावे पर किसी रिकॉर्ड से इनकार किया है। मामले में आगे की जांच जारी है। #KRK #KamaalRashidKhan #MumbaiNews #Oshiwara #FiringCase #BollywoodNews #CourtUpdate #BreakingNews #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🚨फायरिंग केस में एक्टर कमाल खान गिरफ्तार #🔴 क्राइम अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
See other profiles for amazing content