फॉलो करें
Jaleel Ahamad
@jaleel3767
1,027
पोस्ट
732
फॉलोअर्स
Jaleel Ahamad
620 ने देखा
10 दिन पहले
कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया गया शुभारंभ गोपीगंज नगर के गिराई मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गयाl राधा कृष्ण मंदिर सोनिया तालाब से धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा मे शामिल नर नारी कलश के साथ पूरे नगर का भ्रमण कियाl पहले दिन श्रीमद भागवत महात्म्य कथा का चित्रण किया कहा कि कलयुग मे श्रीमद् भागवत महा पुराण का श्रवण कल्पवृक्ष से बढ़कर है, कल्प वृक्ष मात्र अर्थ, धर्म और काम ही दे सकता है मुक्ति और भक्ति नही दे सकता है लेकिन श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ धर्म काम के साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है, कथा श्रवण से दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो जाती है l गिराई मे दो बजे से पांच बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया हैl कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल नर नारी भक्ति भाव के बीच सर पर कलश लेकर ज्ञानपुर रोड,सदर मोहाल पश्चिम मुहाल ,खडहट्टी मोहाल ,मिर्जापुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी चौराहा अंजही मोहाल होते हुए कथा स्थल पर पहुची जहा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गयाl पहले दिन भागवत पूजन के उपरांत भागवत कथा महात्म्य की कथा सुनाया l कलश यात्रा में रथ पर सवार बाल व्यास आयुष जी महाराज के साथ मुख्य यजमान संजय कुमार उमर, अशोक कुमार उमर ,सुनीता देवी,रीना देवी ,नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिदानंद अग्रहरि, रमेश कौशल ,लवकुश कुमार उमर ,नंदनी देवी,किशनलाल उमर,प्रज्ञा गुप्ता, कन्हैयालाल उमर ,तनु उमर ,विष्णु गुप्ता, काजल गुप्ता सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थीl #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
501 ने देखा
12 दिन पहले
पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ लिया व्रत का संकल्प रामपुर गंगा घाट पर आज अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देगी व्रती महिलाए सूर्य उपासना व लोक आस्था के चार दिवसीय महा पर्व पर गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे उत्साह देखा गयाlडाला छठ के दूसरे दिन रविवार को पूजन सामग्री फल आदि की खरीदारी के लिए जहां बाजार मे भीड़ उमड़ पड़ी वही पूजन सामग्री की खरीदारी के साथ घरों मे खरना का प्रसाद बनाया गयाl प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्नान ध्यान कर महिलाओं ने व्रत का संकल्प लियाl सोमवार को व्रती महिला तालाब सरोवर व गंगा घाट पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देगीlमहापर्व डाला छठ के मद्दे नजर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे फल फूल,सूप,दौरी आदि की दुकाने सजाई गई थी दुकानों पर सुबह से फल आदि की खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे थे समय के साथ भीड़ भी बढ़ती गई सायंकाल तक चली खरीदारी के दौरान नगर मे जाम की स्थिति बनी रहीl पर्व पर मौसमी फलो के साथ दुकानों पर अन्य दर्जनो किस्म के फल से सजे दुकानों पर लोगो ने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कीl #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
590 ने देखा
13 दिन पहले
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर मे भिड़ा ट्रक युवक की मौत सकुशल बचा चालक गोपीगंज कोतवाली के गिराई पावर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर रविवार को भोर मे आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा जाने से ट्रक के 20 वर्षीय युवक टुन्नी की मौत हो गई,और चालक शानू सुरक्षित बच गया मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l घटना के बारे बताया जाता है कि बिहार से एक ट्रक यूपी 78 डी जी सिमेंट लादकर कौशांबी जा रहा था ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रेलर मे टकरा गया,घटना मे ट्रक का अगला हिस्सा जहा क्षतिग्रस्त हो गया वही केबिन मे आराम कर रहे टुन्नी निवासी मेडवन कन्नौज की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही चालक शानू निवासी औरंमपुर तांबी बिल्लौर सुरक्षित बच गया, तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुच गए और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर फायर ब्रिगेड व क्रेन के साथ पहुची पुलिस केबिन मे फसे खलासी को जब तक बाहर निकालती तबतक उसकी मौत हो गई थीlपरिजनो को सूचना देकर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया l चालक के मुताबिक मृतक खलासी नही था वह उसका रिश्तेदार था शौकिया घूमने के लिए ट्रक मे चल दिया था,बताया कि आगे जा रहा ट्रेलर का चालक अचानक ब्रेक ले लिया जिससे उसकी ट्रक भिड़ गई l #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
573 ने देखा
15 दिन पहले
बुनाई करते समय ट्रेप्टेड मशीन में उतरा करेंट बुनकर की हुई मौत गोपीगंज कोतवाली के लालानगर में ट्रेप्टेड कालीन बुनाई करते समय मशीन में करेंट उतरने से बुनकर हंसराज यादव 24 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है गांव निवासी जवाहिर यादव का पुत्र हंसराज यादव उर्फ गुल्ली भोर में गांव के ही एक ट्रेप्टेड लूम पर जहां वह बुनाई का कार्य करता था बुनाई करने गया था,मशीन से कालीन बुनाई शुरु किया था इस दौरान उसे करंट लग गया जिससे झुलस गया उसे अस्पताल ले आया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया,परिजनों के मुताबिक उक्त मशीन में विद्युत करेंट उतर गया और युवक गम्भीर रूप से झुलस गया यह पूरी घटना लगभग साढ़े पाँच बजे भोर की बताई गई। झुलसे युवक को अन्य बुनकर आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिए, और पुलिस को घटना का मेमो भी हास्पिटल से भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन हास्पिटल पहुच गए जहां होनहार युवक के मौत की जानकारी पर परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो बुरा हाल रहा। बताया जाता है मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के दो पुत्र भी है। #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
459 ने देखा
24 दिन पहले
ससजपा की बैठक आज 15 अक्टूबर को नारायणी कटरा मे #🆕 ताजा अपडेट सर्व समाज जनहित पार्टी की एक आवश्यक बैठक 15 अक्टूबर बुधवार को सायंकाल तीन बजे कैंप कार्यालय नारायणी कटरा गोपीगंज में होगी,यह जानकारी जिला अध्यक्ष सिंटू शुक्ला ने दी कहा कि बैठक मे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करेंl
Jaleel Ahamad
968 ने देखा
27 दिन पहले
संघ शताब्दी वर्ष पर नगर में निकले स्वयंसेवक किया पथ संचलन नगर में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर, गणवेशधारी स्वयंसेवक रहे शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की परंपरानुसार पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। पथ संचलन की शुरुआत कबूतरनाथ मंदिर परिसर से हुई,नगर के अंजही मोहाल, खड़हट्टी,मिर्ज़ापुर रोड, जी.टी. रोड, सदर मोहाल,पश्चिम मोहाल होते हुए फूलबाग पहुचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के मार्ग में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया एवं राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं पर प्रकाश डाला गया तथा समाज को संगठित करने एवं समरसता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। नगर पालिका द्वारा पथ संचलन मार्गों पर विशेष साफ-सफाई कराई गई एवं चुने का छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया, जिससे आयोजन पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो सका। इस अवसर पर नगर संचालक अजय जी, नगर कार्यवाह अमित जी, समाज समरसता विभाग प्रमुख शिवप्रसाद जी, विशाल जी, कमलेश जी सहित नगर के अनेक गणमान्यजन एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल संघ की शताब्दी को मनाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा,अनुशासन एवं सनातन मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
696 ने देखा
28 दिन पहले
भरत मिलाप में सहयोग पर पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह का नव युवक दल ने किया अभिनंदन गोपीगंज नव युवक दल,भरत मिलाप समिति गोपीगंज का एक शिष्ट मंडल वाराणसी मे पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) वाराणसी,चंदौली व भदोही क्षेत्र अरुण कुमार उर्फ बृजेश सिंह से उनके आवास पर मिलकर उनका अभिनंदन किया,भरत मिलाप कार्यक्रम में दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया और अंगवस्त्र भेंट कर तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। नव युवक दल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल 'टुनटुन', राजेंद्र पुष्पकार,गोपीगंज नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, संजय प्रताप सिंह 'बउ', प्रमोद अग्रवाल 'गुड्डू', शिव शंकर गुप्ता, पूर्व सभासद विन्देश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, काशीनाथ गुप्ता, राज पुष्पकार आदि ने भरत मिलाप जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहयोग देने के लिए बृजेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे आगे भी समाजहित के कार्यों में अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे। #🆕 ताजा अपडेट
Jaleel Ahamad
660 ने देखा
1 महीने पहले
गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई मां दुर्गा की विशाल काय प्रतिमा गोपीगंज नगर के काली देवी मोहाल मे एतिहासिक पूजन पंडाल मे स्थापित प्रतिमा सोमवार की विधि विधान पूर्वक विसर्जित की गईlपूजन समिति द्वारा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गईl शोभा यात्रा मे शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते हुए पूरे नगर का भ्रमण कियाl मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति शिवम क्लब द्वारा काली मोहाल मे तमिलनाडु के तिरु अन्नामलाई मंदिर के प्रतिरुप पूजा पंडाल मे मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थीl पूर्व की भांति इस बार भी भरत मिलाप के उपरांत सोमवार को देर शाम प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गईl फूलों से सजाए गए वाहन पर अलग अलग प्रतिमा रखकर निकाली गई शोभा यात्रा मीरजापुर रोड, खड़हट्टी मोहाल अंजही मोहाल, पश्चिम मोहाल,सदर मोहाल राष्ट्रीय राजमार्ग ज्ञानपुर रोड होते हुए पुनः काली देवी पहुची जहा हनुमान गढ़ी तालाब में देर शाम प्रतिमा विसर्जित कर दी गईlविसर्जन की शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थेlशोभायात्रा मे मां दुर्गा के दर्शन के लिए सड़को पर जहा लोग कतार बद्ध खड़े रहे वही मकान की छतो से पुष्प वर्षा की गई, शोभायात्रा मे गूंज रहे कैसे करी हम विदाई आदि गीत से लोग भावुक नजर आएl सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस व पी ए सी के जवान मुस्तैद रहेंlविसर्जन जुलूस मे राम कृष्ण खट्टू, मोहित बाबू,राजकुमार कौशल, विजय बरनवाल, आलोक, कुलदीप सिंह, विनय पाठक, विद्या सागर ,विराट,संन्नी गुप्ता,दीपक, शुभम,आशिष आदि शामिल रहे l #🆕 ताजा अपडेट
See other profiles for amazing content