वंदे मातरम के 150 साल के उपलक्ष्य में देश में कार्यक्रम हो रहे हैं
ऐसे समय में महाराष्ट्र में सपा के MLA अबू आजमी ने नए विवाद को हवा दे दी है. BJP के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने अबू आजमी को लेटर लिखा था कि शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर घर के पास सुबह 10:30 बजे वंदे मातरम गीत के गायन का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस पर अबू आजमी ने तीखा जवाब दिया.
अबू आजमी ने लिखा कि श्री अमित साटम जी, मेरे घर के पास 'वंदे मातरम' वाचन के आमंत्रण के लिए आपका धन्यवाद, आपका हार्दिक स्वागत है. यह आप अपनी पार्टी के किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से पूछ सकते हैं. इस्लाम में जमीन-सूरज की पूजा नहीं, अल्लाह के सिवाय किसी की वंदना नहीं. जैसे आप नमाज नहीं पढ़ सकते, वैसे ही कोई मुसलमान वंदे मातरम नहीं बोल सकते. आपको बताना चाहता हूं कि 'वंदे मातरम' में कुछ शब्द पूजा-अर्चना से जुड़े हैं
#🇮🇳 राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे 🤗 #🆕 ताजा अपडेट #📢7 नवंबर के अपडेट 🗞️