तथाकथित फर्जी हिंदुत्व के ठेकेदारों!
अब तो तुम्हारी वो छाती ठोक-ठोककर की गईं बहादुरी की पोल खुल गई है!
वो मोदी, जो संसद में सीना फुलाकर चिल्लाता था –
"मैं अकेला ही सब पर भारी हूँ!" अब एक शंकराचार्य के सामने काँप रहा है! हवा निकल गई छाती से!
अब सिर्फ़ डर है, घबराहट है, और अपमान की आग में जल रहा है पूरा सिस्टम!
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने जो सच्चाई बोली, गौ-हत्या पर सवाल उठाया, अधूरे राम मंदिर पर चोट की, तो तुम्हारी सारी अकड़ धूल हो गई! नोटिस भेजकर, रोक लगाकर, अपमान करके क्या साबित करना चाहते हो?
कि सत्ता से बड़ा कोई नहीं? कि संतों को भी कुचल सकते हो? अरे मूर्खों! ये वही संत हैं
जिनके चरणों में तुम झुकते थे, जिनके आशीर्वाद की भीख मांगते थे! अब उसी संत को कुर्सी की ताकत से दबाने की कोशिश? शर्म करो! लज्जा करो!
अब चारों शंकराचार्य एकजुट हो गए हैं!
उनके लाखों अनुयायी सड़कों पर उतर आए हैं!
पूरा सनातन समाज गरज रहा है! तो अब क्या होगा तुम्हारा? मोदी-योगी की जोड़ी, भागवत की चमचागिरी, पूरी भाजपा की हिंदुत्व की दुकान – सब बर्बाद! सब तबाह!
एक शंकराचार्य को सहन नहीं कर पाए, तो चार शंकराचार्यों का सामना कैसे करोगे? पूरी व्यवस्था हिल जाएगी! सत्ता की नींव उखड़ जाएगी!
अब घुटनों पर बैठो! माफी मांगो! शंकराचार्य जी से, संत समाज से, सनातन धर्म से क्षमा मांग लो!
क्योंकि संतों से माफी मांगने से सम्मान घटता नहीं,
बल्कि बढ़ता है! लेकिन अगर अहंकार इतना फूला है ।
कि माफी नहीं मांगोगे, तो सुन लो –
ये ठसक, ये घमंड, ये अकड़ तब तक नहीं मिटेगी जब तक तुम्हारी सत्ता की जड़ें उखाड़ नहीं ली जातीं!
तब तक इंतजार करो, क्योंकि अब खेल बदल गया है!
शंकराचार्य नहीं झुकेंगे! सनातन नहीं झुकेगा! और तुम्हारी ये जिद्दी, अहंकारी, तानाशाही सरकार अब डूबने वाली है!
अब रुको मत... क्योंकि आंधी आने वाली है! और इस आंधी में तुम्हारी सारी ठसक, सारी अकड़, सारी छाती ठोकने वाली बहादुरी – सब मिट्टी में मिल जाएगी!
**जय शंकराचार्य! जय सनातन!
1008.Guru
#🙏गुरु महिमा😇 #🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸 #🌺बसंत पंचमी Status⏳