#ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇 #ujjain mahakal #jay mahakal jay mahakal jay mahakal ##मेरे बाबा महाकाल
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,
प्रेम रंग बरसाए है आज नचना ही पैना,
माँ गोरा संग रास रचाये मस्ती में वो डमरू बजाये,
सब के खुशिया लुटाये है आज नचना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,
भोले बाबा जी बर्फानी भूखे को अन दे प्यासे को पानी,
जग पे कर्म कमाए है आज नचाना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,
जसम भी तेरे गुण गाये पायल डोगरा भी शीश झुकाये,
तेरे ही खेद रचाये है आज नचना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना, #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇
हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगलकर्ता
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुखसागर हे जगदीश्वर
देवादिदेवा जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते हैं सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर
बम बम भोले डमरू बोले तुमने द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
त्रिशूलधर हे महाकालेश्वर
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेड पूर्ण शस्त्र यश गावे
गिरिजापति अनन्त अविनाशी आनंददाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर
पूजन किये श्रीराम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता अवढरदानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇
महाकाल राजा का दिवाना हुआ,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
भोले कि धुन में मस्ताना हुआ......
सावन का महीना ये लगता सुहाना,
अखियाँ ये चाहे दरश तेरा पाना,
अर्जी सुनो मेरी हे भोले शंकर,
गौरा को संग लेके घर मेरे आना,
तुझको रिझाऊँ मैं होके मगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ.....
बाबा बजाते है जब डमरू डम डम,
नाचे सभी देव कह भोले बम बम,
बाबा हमें भी वही धुन सुनाओ,
बन के मदारी हमें भी नचाओ,
नन्दी के जैसी ही लागी लगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ.....
तुमको चढावुं मै भांग धतुरा,
कर दो मेरे मन का अरमान पुरा,
तेरी ही धुन मे सदा लिन होके,
नाचे व गाऐ ये मन का मयुरा,
मस्त मलंग होके गांऊ भजन,
जय शिव शम्भु मेरे भगवन,
बम भोले बम भोले जपे मेरा मन,
शिव भक्ति मे होके मगन,
जय शिव शम्भु जय शिव शम्भु जय शिव जय शिव शम्भु #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇 #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal
महाकाल राजा का दिवाना हुआ,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
भोले कि धुन में मस्ताना हुआ......
सावन का महीना ये लगता सुहाना,
अखियाँ ये चाहे दरश तेरा पाना,
अर्जी सुनो मेरी हे भोले शंकर,
गौरा को संग लेके घर मेरे आना,
तुझको रिझाऊँ मैं होके मगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ.....
बाबा बजाते है जब डमरू डम डम,
नाचे सभी देव कह भोले बम बम,
बाबा हमें भी वही धुन सुनाओ,
बन के मदारी हमें भी नचाओ,
नन्दी के जैसी ही लागी लगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ.....
तुमको चढावुं मै भांग धतुरा,
कर दो मेरे मन का अरमान पुरा,
तेरी ही धुन मे सदा लिन होके,
नाचे व गाऐ ये मन का मयुरा,
मस्त मलंग होके गांऊ भजन,
जय शिव शम्भु मेरे भगवन,
बम भोले बम भोले जपे मेरा मन,
शिव भक्ति मे होके मगन,
जय शिव शम्भु जय शिव शम्भु जय शिव जय शिव शम्भु #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇
#ujjain mahakal #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇 ##मेरे बाबा महाकाल #ujjain mahakal #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇
तारने वाले हो कयामत की नजर रखते हो,
उज्जैन में बैठ कर जमाने की खबर रखते हो......
मुझको उठा के राह से दर पर बुला लिया,
पत्थर था मैं तो राह का हीरा बना दिया,
जिस दिन से मिला है मुझे इस दर का उतारा,
पहुँचा बुलंदियों पे था तकदीर का मारा,
ये नजर महाँकाल की......
थामा है महाँकाल के दामन को उम्र भर,
रखते है महाँकाल दीवानों की सब खबर,
वो भक्त जिंदगी में कभी हारते नही,
जिन भक्त पर पड़ी है महाँकाल की नजर,
ये नजर महाँकाल की......
मुश्किल का वक्त एक इशारे में टल गया,
जब नाम महाँकाल जुबाँ से निकल गया,
जादुई है बड़ी ये नजर महाँकाल की,
कृपा हुई नजर की जमाना बदल गया,
ये नजर महाँकाल की.......
तूफान की लहरों को किनारा बना दिया,
तिनके को डूबते का सहारा बना दिया,
क्या काम कर गई ये महाँकाल की नजरें,
पत्थर को चमकता हुआ सितारा बना दिया.....
उज्जैन के महाँकाल की होती है जब नजर,
बाबा के दर को छोड़के जाऊंगा मै किधर,
मैंने हजारो देवो की नजरों को देखा है,
सबसे अलग नजर है महाँकाल की नजर,
ये नजर महाँकाल की......
सारे जमाने वालो ने ठुकरा दिया मुझे,
एहसान महाँकाल का क्या क्या दिया मुझे,
चौखट है निराली बड़ी उज्जैन धाम है,
संसार के है राजा महाँकाल नाम है,
ये नजर महाँकाल की ये नजर महाँकाल की..... #ujjain mahakal #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇 ##मेरे बाबा महाकाल
सुखी रहे जग सारा प्रभु, दुखिया रहे न कोय,
ऐसी विनती हम सबकी, बाबा पूरी होय ,
बल बुद्धि विद्या तेज प्रभु, सब के भीतर होय,
अन्न, धनलक्ष्मी, निरोग से, सुखी रहे सब कोय,
महाकाल बाबा आपकी, भक्ति करे नर नार,
रोग दोष से मुक्त करो, विनती बारंबार,
सहारा सदा आपका, मिले हमें महाकाल,
नाम तेरा जपते रहे, जय जय श्री महाकाल,
काम क्रोध मद लोभ मोह, मन से दियो हटाय,
श्रद्धा और विश्वास की, ज्योति दीयो जलाएं,
त्रिविध ताप इस जगत में, तीन भयंकर शूल,
त्रिपुरारी शिव कृपा, करें इन्हें निर्मूल,
तीन दल, त्रिनेत्र हैं, तीन गुणों की खान,
जनम जनम के पाप हरो, है भोले भगवान,
जन्म-मरण के चक्र से, मुक्त करें भोलेनाथ,
भव,भय, दुख विपदा हरे, जाने सकल सनाथ,
हम सब शरण में है बाबा, कालों के भी काल,
'सत्य' राह मिल जाए तो, जीवन होय निहाल,
#ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇