#❤️जीवन की सीख
हम सब भारत देश के इंसान । है तो बहुत बड़े भिखारी । भीखमंगे । हम मांगते बहुत है । जब देखो । ये दो । वो दो । ये लाकर दो । वो लाकर दो । ये हमारी मांगे पूरी करो । वो हमारी मांगे पूरी करो ।
पता नही कब । कितने जन्मों में । कितने युगों में । हम भारतीय इंसानों का पेट भर पायेगा । कुछ न कुछ मांगने से ।
समस्या तो जटिल ही है । मगर समाधान पर काम करने की हैसियत भी नही हम भारतीयों की ।
न हमे धर्य , संतुष्टि , सादा जीवन , मेहनत , भक्ति के सिद्धांत , मुक्ति , मनुष्य जीवन का उद्देश्य । जैसे सिद्धांत समझ में आते है ।
हम पता नही कब सफल होंगे । या हमेशा विफल ही रहेंगे ।