"जो व्यक्ति प्रतिक्रिया नहीं देता, वह स्वयं से भी संवाद खो चुका होता है।"
और फिर ऐसे व्यक्ति को आप कभी किसी भी विषय या बातों के द्वारा जीवित नहीं कर पाओगे!-
_____
प्रतिक्रिया कब दी जाती है? जब किसी विषय पर मेरा हृदय आतुर हो जवाब देने को या रियेक्ट करने को!-
_____
कई लोग है इन्क्लूडिंग मै भी --- जिसने बहुत सी घटनाओं को झेल चुके होते है, जिसकी कल्पना मैने कभी नहीं की, मुझे वहाँ से भी खरी-खोटी सुननी पड़ी,
जिनसे उम्मीद कुछ थी और उन्होंने उस उम्मीद को तोड़कर समझाया की मै गलत थी --
_____
क्षण- क्षण जब हृदय पर चोट मिला फिर एक तरह से मृत्यु शैया पर मौन होकर लेट चुकी हुँ!--
अब ऐसी हुँ -- ना दुःख है ना दुःखी हुँ --- ना मित्र है ना कोई प्रेम!--
एकल, शून्य और मौन हुँ!-
_____. #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #✍मेरे पसंदीदा लेखक #📚कविता-कहानी संग्रह #विजय पाल #📓 हिंदी साहित्य