Mukesh Sharma
ShareChat
click to see wallet page
@mukeshdadri31
mukeshdadri31
Mukesh Sharma
@mukeshdadri31
मंत्री, हरियाणा प्रदेश, मिशन मोदी सेना
_*🌷रात्रि चिंतन🌷*_ _*कभी-कभी हमें दिशा बदलने की ज़रूरत होती है, धैर्य हमेशा एक वैकल्पिक रास्ता नहीं होता। प्रेम के बदले प्रेम देना संभव ना हो तो सम्मान देकर विदा कर दें, तिरस्कार खोखले लोग करते हैं। जब हम खुशी की तलाश करते हैं, तो वह हमें शायद नहीं मिलती।*_ _*जब हम खुद को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे हम हैं और जब हम अपनी जिंदगी को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसी वह है, तो खुशी अपने आप आ जाती है। पैसा कितना भी हो जाए वो हमें जीवित नहीं रख सकता, याद रखना हम अमीर हैं, अमर नहीं।*_ _*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*_ _*🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺*_ #🙏सुविचार📿 #👫 हमारी ज़िन्दगी #📒 मेरी डायरी #☝अनमोल ज्ञान #☝ मेरे विचार
#📒 मेरी डायरी #☝अनमोल ज्ञान #🙏सुविचार📿 #👫 हमारी ज़िन्दगी #☝ मेरे विचार
📒 मेरी डायरी - अंतिम सफर में अंतिम डगर तक॰.मेरा साथ निभाना मुझे संग ले जाना।  अंतिम सफर में उंगली पकड़ कर गोविड अंतिम सफर में अंतिम डगर तक॰.मेरा साथ निभाना मुझे संग ले जाना।  अंतिम सफर में उंगली पकड़ कर गोविड - ShareChat
#🙏सुविचार📿 #👫 हमारी ज़िन्दगी #📒 मेरी डायरी #☝अनमोल ज्ञान #☝ मेरे विचार
🙏सुविचार📿 - खुशियां चाहे किसी के साथ पर गम हमेशा भी बांट लो. किसी भरोसेमंद के साथ बांटने राधे राधे चाहिए. 8 खुशियां चाहे किसी के साथ पर गम हमेशा भी बांट लो. किसी भरोसेमंद के साथ बांटने राधे राधे चाहिए. 8 - ShareChat
झुकना बुरा नहीं है। लेकिन समानता से झुकना ही प्रेम है। डर से झुकना — दासता है। आस्था से झुकना — आत्महत्या है। झुको पेड़ के सामने, पशु के सामने, वनस्पति के सामने, पहाड़, नदी, हवा, आकाश के सामने — क्योंकि ये पवित्र हैं। लेकिन इंसान? जब तक देह में है, देह है। और देह में वासना होगी ही। अगर कोई कहे कि गुरु में वासना नहीं — तो वही सबसे बड़ा झूठ है। जिसमें वासना नहीं, वह गुरु बनने ही नहीं निकलेगा। और जो सच में वासना से परे होंगे, वे तुम्हें पागल दिखाई देंगे। उनका कोई रूप नहीं होगा, कोई रौब नहीं होगा, कोई आकार नहीं होगा। वे सत्य के वृक्ष की तरह होंगे — जो चाहे, उनकी छाया में बैठ जाए। वे बुलाते नहीं। वे मांगते नहीं। वे शिष्य नहीं बनाते। जो खींचे जाते हैं, वे खुद आते हैं। जो गुरु तुम्हें बुला रहा है, वह लोभी है। जो तुम्हें बांध रहा है, वह लालसा है। जहाँ श्रद्धा के नाम पर तुम्हें छोटा किया जा रहा है, वहाँ सत्य नहीं — व्यापार है।🏄‍♂️ #📒 मेरी डायरी #☝अनमोल ज्ञान #🙏सुविचार📿 #👫 हमारी ज़िन्दगी #☝ मेरे विचार
ओशो... मैंने सुना है, जापान के एक गांव में एक सुंदर युवा फकीर रहता था। सारा गांव उसे श्रद्धा और आदर देता था। लेकिन एक दिन सारी बात बदल गयी। गांव में अफवाह उड़ी कि उस फकीर से किसी लड़की को एक बच्चा पैदा हो गया है। उस स्त्री ने अपने बाप को कह दिया है कि यह उसी फकीर का बच्चा है, जो गांव के बाहर रहता है। वही फकीर इसका बाप है। सारा गांव टूट पड़ा उस फकीर पर। जाकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। सुबह सर्दी के दिन थे, वह - बैठा था। उसने पूछा कि ‘‘मित्रों, यह क्या कर रहे हो? क्या बात है?'' तो उन्होंने उस नवजात बच्चे को उसकी गोद में पटक दिया और कहा, हमसे पूछते हो, क्या बात है न यह बच्‍चा तुम्हारा है।'' उस फकीर ने कहा, ‘‘इज इट सो? क्या ऐसी बात है? अगर तुम कहते हो, ठीक ही कहते होओगे। क्योंकि भीड़ तो कुछ गलत कहती ही नहीं भीड़ तो हमेशा सत्य ही कहती है। अब तुम कहते हो, तो ठीक ही कहते होओगे। '' वह बच्चा रोने लगा, तो वह फकीर उसे थपथपाने लगा। गांव भर के लोग गालियां देकर वापस लौट आये और उस बच्चे को उसके पास छोड़ आये। फिर दोपहर को जब फकीर भीख मांगने निकला, तो उस बच्चे को लेकर भीख मांगने निकला गांव मैं। कौन उसे भीख देगा? आप भीख देते? कोई उसे भीख नहीं देगा। जिस दरवाजे पर वह गया, दरवाजे बंद हो गये। उस रोते हुए छोटे बच्चे को लेकर उस फकीर का उस गांव से गुजरना….। बडी अजीब सी हालत हो गयी उसकी। लोगों की भीड़ उसके पीछे चलने लगी, उसे गालियां देती हुई। फिर वह उस दरवाजे के सामने पहुंचा, जिसकी बेटी को यह बच्चा हुआ था। और उसने उस दरवाजे के सामने आवाज लगायी कि कसूर मेरा होगा इसका बाप होने में, लेकिन इसका मेरा बेटा होने में क्या कसूर हो सकता है। बाप होने में मेरी गलती होगी, लेकिन बेटा होने में इसकी तो कोई गलती नहीं हो सकती। कम से कम इसे तो दूध मिल जाये। उस बच्चे को जन्म देनेवाली लड़की द्वार पर ही खड़ी थी। उसके प्राण कंप गये, फकीर को भीड़ में घिरा हुआ पत्थर खाते हुए देखकर छिपाना मुश्किल हो गया। उसने बाप के पैर पकड़ लिये, कहा, मुझे क्षमा करें, इस फकीर को तो मैं पहचानती भी नहीं। सिर्फ इसके असली बाप को बचाने के लिये मैंने इस फकीर का झूठा नाम ले दिया था! ''बाप आकर फकीर के पैरों पर गिर पड़ा और बच्चे को फकीर से छीन लिया। और फकीर से क्षमा मांगने लगा। फकीर ने पूछा, ‘‘लेकिन बात क्या है? बच्चे को क्यों छीन लिया तुमने? उसके बाप ने कहा, लड़की के बाप ने, ''आप कैसे नासमझ हैं। आपने ही क्यों न बताया कि यह बच्चा आपका नहीं है? ''उस फकीर ने कता, ''इज इट सो, क्या ऐसा है? मेरा बेटा नहीं है? तुम्हीं तो सुबह कहते थे कि तुम्हारा है, और भीड़ तो कभी झूठ बोलती नहीं है। अगर तुम बोलते हो नहीं है मेरा, तो नहीं होगा। '' लोग कहने लगे कि ‘‘तुम कैसे पागल हो! तुमने सुबह कहा क्यों नहीं कि बच्चा तुम्हारा नहीं है। तुम इतनी निंदा और अपमान झेलने को राजी क्यों हुए?'' उस फकीर ने कहा, मैंने तुम्हारी कभी चिंता नहीं की, कि तुम क्या सोचते हो। तुम आदर देते हो कि अनादर तुम श्रद्धा देते हो कि निंदा। मैंने तुम्हारी आंखों की तरफ देखना बंद कर दिया है। मैं अपनी तरफ देखूं कि तुम्‍हारी आंखों की तरफ देखूं। जब तक मैं तुम्हारी आंखों में देखता रहा, तब तक अपने को मैं नहीं देख पाया। और तुम्हारी आंख तो प्रतिपल बदल रही है। और हर आदमी की आंख अलग है। हजार-हजार दर्पण हैं, मैं किस-किस में देखूं। अब मैंने अपने में ही झांकना शुरू कर दिया है। अब मुझे फिक्र नहीं है कि तुम क्या कहते हो? अगर तुम कहते हो कि बच्चा मेरा है, तो ठीक ही कहते हो। मेरा ही होगा। आखिर किसी का तो होगा ही? मेरा ही सही। तुम कहते हो कि मेरा नहीं है, तो तुम्हारी मर्जी। नहीं होगा। लेकिन मैंने तुम्हारी आंखों में देखना बंद कर दिया है। ....और वह फकीर कहने लगा कि मैं तुमसे भी कहता हूं कि कब वह दिन आयेगा कि तुम दूसरों की आंखों में देखना बंद कर देंगे, और अपनी तरफ देखना शुरू करोगे....? यह दूसरा सूत्र आपसे कहना चाहता हूं जीवन क्रांति का कि मत देखो दूसरों की आंखों में कि आप क्या हैं। वहां जो भी तस्वीर बन गयी है, वह आपके वस्त्रों की तस्वीर है, वह आपकी दिखावट है, वह आपका नाटक है, वह आपकी एक्टिंग है-वह आप नहीं हैं, क्योंकि आप कभी प्रगट ही न हो सके, जो आप हैं, तो उसकी तसवीर कैसे बनेगी! वहां तो आपने जो दिखाना चाहा है, वह दिख रहा है। भीड़ से बचना धार्मिक आदमी का पहला कर्त्तव्य है, लेकिन भीड़ से बचने का मतलब यह नहीं है कि आप जंगल में भाग जायें। भीड़ से बचने का मतलब क्या है? समाज से मुक्त होना धार्मिक आदमी का पहला लक्षण है, लेकिन समाज से मुक्त होने का क्या मतलब है? समाज से मुक्त होने का मतलब यह नहीं है कि आदमी भाग जाये जंगल में। वह समाज से मुक्त होना नहीं है। वह समाज की ही धारणा है संन्यासी के लिये कि जो आदमी समाज छोड्कर भाग जाता है, वह उसको ही आदर देता है। यह समाज से भागना नहीं है। यह तो समाज की ही धारणा को मानना है। यह तो समाज के ही दर्पण में अपना चेहरा देखना है। गेरुए वस्र पहन कर खड़े हो जाना संन्यासी हो जाना नहीं है। वह तो समाज की आंखों में, समाज के दर्पण में अपना प्रतिबिंब देखना है। क्योंकि अगर समाज गेरुए वस्त्र को आदर देना बंद कर दे, तो मैं गेरुआ वस्त्र नहीं पहनूंगा। अगर समाज आदर देता है एक आदमी को-पत्नी और बच्चों को छोड्कर भाग जाने को-तो आदमी भाग जाता है। यहां भी वह समाज की आंखों में देख रहा है। .....नहीं, यह समाज को छोड़ना नहीं है। समाज को छोड़ने का अर्थ है-समाज की आंखों में अपने प्रतिबिंब को देखना बंद कर दें। अगर जीवन में कोई भी क्रांति चाहिये, तो लोगों की आंखों में देखना बंद कर दें। भीड़ के दर्पण में देखना बंद कर दें। संभोग से समाधि की ओर--ओशो (सोलहवां प्रवचन) #📒 मेरी डायरी #☝ मेरे विचार
. *जय श्री राम* *गुरुवार, 22 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार* 🔶भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बढ़ी उम्मीदें, दावोस में राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी की जमकर तारीफ की 🔶​'ग्रीनलैंड लेने के लिए ताकत का इस्तेमाल नहीं करूंगा', डोनाल्ड ट्रंप ने NATO और यूरोप पर फिर साधा निशाना 🔶ट्रंप की धमकियों पर मैक्रों का पलटवार: टैरिफ बढ़े तो चुप नहीं बैठेगा यूरोप, US कंपनियों पर गिरेगी गाज 🔶राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर अलापा मैंने रूकवाया भारत-पाक युद्ध का राग, बोलें-परमाणु हथियार तक पहुंचने वाली थी बात 🔶दावोस में ट्रंप के भाषण के ठीक बाद EU ने फोड़ा बम, US के साथ ट्रेड डील फ्रीज 🔶तमिलनाडु: NDA खेमे में एएमएमके की वापसी, पलानीस्वामी बोले– 'DMK को उखाड़ फेंकेंगे' 🔶गोवा : डिजिटल कनेक्टिविटी और आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने स्टारलिंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 🔶कपिल मिश्रा का 'आप' पर बड़ा प्रहार: यह राजनीतिक दल नहीं, सिर्फ 4 लोगों का गैंग है 🔶तालिबान का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दवाओं की बिक्री पर लगाई पूर्ण रोक 🔶​ICC ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, भारत में टी20 विश्व कप ना खेलने की मांग खारिज की 🔶​जंग का काउंटडाउन! ईरान के जवाब से आपा खो बैठे ट्रंप, बोले- 'दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा' 🔶ऋषिकेश में अमित शाह बोले- केदारनाथ का पुनरुद्धार किया:बद्रीनाथ समेत 35 धामों को रेनोवेट करेंगे; CM धामी बोले- कश्मीर के लिए हजारों उत्तराखंडी शहीद 🔶​बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनाव की तैयारियों पर बीजेपी के नये अध्यक्ष नितिन नबीन ने की चर्चा 🔶​भारत की सैन्य शक्ति का केंद्रीय आधार बनी रहेगी हवाई शक्ति : वायु सेना प्रमुख 🔶​​नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 27 वर्ष के सेवाकाल के बाद हुईं सेवानिवृत्त 🔶​US-Europe Tensions: ग्रीनलैंड पर नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, यूरोप पर टैरिफ लगाने का फैसला किया रद्द 🔶Jammu: किश्तवाड़ के जंगल में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका, जांच का दायरा बढ़ाकर आज फिर होगी तलाश 🔶पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की भारी फजीहत, नकली 'पिज्जा हट' का कर दिया उद्घाटन, असली कंपनी ने झाड़ा पल्ला 🔶राज्य पुलिस केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर सकती है: सुप्रीम कोर्ट 🔶राहुल बोले- लालच की महामारी पूरे भारत में फैल गई:जनता को सत्ता से जवाबदेही मांगनी होगी, सिस्टम सत्ता में बैठे लोगों के हाथ बिक चुका 🔶पाकिस्तान में सरबजीत कौर के खिलाफ FIR की मांग:लाहौर कोर्ट में याचिका, नासिर हुसैन पर अवैध पनाह देने का आरोप 🔶मद्रास HC बोला-लिव-इन में महिला तभी सुरक्षित, जब पत्नी मानें:पुरुष मॉडर्न बनकर रिश्ता बनाते हैं, टूटने पर कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं 🔶ASP अनुज पर FIR का आदेश देने वाले जज हटे:संभल के नए CJM आदित्य सिंह, जामा मस्जिद का सर्वे करवाया था, UP में 14 जज बदले 🔷IND vs NZ : अभिषेक शर्मा-रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी, पहले टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏 #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️