💕 नवोदयन मिलन समारोह 2025 💐
जवाहर नवोदय विद्यालय रिमखिरिया, पन्ना में आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह में उपस्थित होकर अपने विचार रखने का सौभाग्य मिला। पूर्व छात्र नवोदय परिवार के रत्न हैं, जो अनुशासन व समर्पण से नई पीढ़ी को प्रेरित करे- वर्तमान छात्रों से अपील है, कि वह इस समय का सदुपयोग कर खुद को गढ़ें, एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर विद्यालय और देश का गौरव बढ़ाएँ। यह मिलन समारोह परस्पर प्रेम , आत्मीयता बढ़ाने वाला अविस्मरणीय पल था। नवोदय परंपरा को नमन! 💐💐💐
जय नवोदय! 🙏जय हिंद! 🇮🇳 🙏
#JNVरिमखिरिया #पूर्वछात्रमिलन #नवोदययादें #पन्नाJNV #YogiKeVichar #📖 कविता और कोट्स✒️