#🗞️30 जून के अपडेट 🔴 प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से बलात्कार की घटना ने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है.
इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
इस बीच बीजेपी ने चार सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है, जिसमें सत्यपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, बिप्लब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं.
यह टीम सोमवार सुबह कोलकाता के लिए दिल्ली से निकली है.
घटना के बाद आरोप लगे थे कि अभियुक्तों का संबंध सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से है, जो अब स्पष्ट हो गया है कि उनका जुड़ाव तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद से था.
पुलिस ने इस मामले में दो मौजूदा छात्रों, एक पूर्व छात्र और कॉलेज के एक गार्ड को गिरफ़्तार किया है.
#भारत_माता_की_जय #जय_हिंद #IndiaFirst #DeshBhakt #HindustanZindabad #BharatNews #IndiaBreaking #देश_की_बात #IndiaStandStrong
#🆕 ताजा अपडेट #🔴राजनीति ट्रेंड्स #😱कोलकाता: लॉ कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म #🔴 क्राइम अपडेट