🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴
437 Posts • 751K views
Pratahkal
43K views 2 days ago
गरबा प्रैक्टिस के बीच पती पक्ष के लोगों ने किया अपहरण, पुलिस ने पकड़ा तो समजा की शराबी पति को छोड़ लिव-इन में रह रही महिला... #🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो
170 likes
209 shares
Hradeshpatelofficial ☑️
52K views 2 days ago
#🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़: हैरिस रऊफ़ का इशारा विवादों में, भारतीय विमान हादसे का मज़ाक उड़ाने के साथ आतंकवाद से जोड़कर उठे सवाल पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हैरिस रऊफ़ का एक वीडियो भारत में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह फील्डिंग के दौरान ऐसे इशारे करते दिख रहे हैं, जिनसे यह संदेश जाता है कि वह भारत में हुए हालिया प्लेन क्रैश हादसे का मज़ाक उड़ा रहे हैं। इस हरकत ने भारतीय दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स को गुस्से से भर दिया है। लोगों का कहना है कि यह कोई साधारण मज़ाक नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाता है। भारत में हुए विमान हादसे को लेकर ऐसा इशारा करना कई यूज़र्स के मुताबिक सीधे तौर पर आतंकवाद से जुड़ी सोच को उजागर करता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग हैरिस रऊफ़ और पाकिस्तान दोनों पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि – “यही वह देश है जहां से आतंकवाद पनपता है और खिलाड़ी भी उसी सोच को खेल के मैदान में लाते हैं।” कई लोगों ने यह भी कहा कि इस इशारे से साफ झलकता है कि हादसे में पाकिस्तान या आतंकी संगठनों की संलिप्तता हो सकती है, और अब खिलाड़ी खुद इसे मज़ाक बनाकर इशारों में स्वीकार कर रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और हैरिस रऊफ़ की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। लेकिन भारत में यह मामला अब खेल से बढ़कर राजनीति और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बन चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि खेल को आतंकवादी मानसिकता से जोड़ना बेहद शर्मनाक है और इससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा सकता है।
150 likes
4 comments 111 shares