#🗞️15 सितंबर के अपडेट 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़: शामली में तेज रफ्तार कार गली में खड़ी कार से टकराई, पलटने के बाद बाल-बाल बचे सवार उत्तर प्रदेश के शामली जिले से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार गली में खड़ी दूसरी कार से टकरा गई और जोरदार टक्कर के बाद पलट गई। हादसे के दौरान कार में सवार लोग बाल-बाल बचे और उन्हें केवल हल्की चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही पलट गई और गली में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वाहनों को हटवाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रफ्तार और लापरवाही को लेकर चिंता जता रहे हैं।