meri jindagi
32K Posts • 17M views
Vaishali Thakur,High school Teacher
936 views 1 months ago
परिस्थितियाँ जीवन में आती हैं, सवाल पूछती हैं, धैर्य को परखती हैं। कभी अचानक, कभी बार-बार। लेकिन हर परिस्थिति का उद्देश्य हमें बदलना नहीं होता, बल्कि हमारी स्थिति को स्पष्ट करना होता है। शक्तिशाली मन वह नहीं है जो सवालों से बच जाए, बल्कि वह है जो हर प्रश्न के सामने अपने भीतर की शांति, स्थिरता और समझ को बनाए रखे। जब मन आत्मबल में स्थित होता है, तब परिस्थितियाँ उत्तर नहीं बदल पातीं, केवल अनुभव बनकर गुजर जाती हैं। यही आंतरिक शक्ति है—जो हमें हर हाल में सहज, संतुलित और अडोल बनाए रखती है..... #💭माझे विचार #👍लाईफ कोट्स #🙂Motivation #meri jindagi #🙂सत्य वचन
5 likes
14 shares